गुरुवार, 14 मई 2020

इन्टरनेट माध्यम से सूचना अधिकार लागू करने की मांग 

इन्टरनेट माध्यम से सूचना अधिकार लागू करने की मांग


 
आरटीआई कार्यकर्ता नदीम ने की प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त से शिकायत
संवाददाता
काशीपुर। 2005 से ही सूचना अधिकार कानून लागू कराने के लिये संघर्षरत सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोेकेट ने उत्तराखंड कोरोना काल मेें मोबाइल, इंटरनेट के माध्यम से सूचना का अधिकार लागू करने की मांग की हैै जैैसे कि केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारियों के मामले में केन्द्रीय सूचना आयोेग नेे निर्देश दिये हैै। इस सम्बन्ध् में ई-मेल व व्हाट्स एप्प से मुख्य सूचना आयुक्त को शिकायत व सुझाव भेेजे गये है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने मुख्य सूचना आयुक्त को ई-मेल व व्हाट्स एप्प से शिकायत व सुझाव भेजकर कोरोना काल में उत्तराखंड में सूचना अधिकार कानूनों का अनुपालन न होने की शिकायत करते हुये केेन्द्रीय सूचना आयोग व उसके निर्देशों केे समान ही प्रदेश में मोबाइल, इन्टरनेट माध्यम से सूचना का अधिकार लागू कराने की मांग की है। 
नदीम द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त व उत्तराखंड सूचना आयोेग  को भेजी गयी शिकायत/सुझाव के अनुसार केन्द्रीय सूचना आयोग केे समान द्वितीय अपील व शिकायतों की सुनवाई शुुरू करने व यह सुनवाई बिना पक्षकारोें को आयोग बुलाये आडियो/वीडियोें, टेलीपफोन, मोबाइल, इन्टरनेट के माध्यमों से करने, कोरोना काल के सरकार व अधिकारियों के आदेशों व सम्बन्धित नियम कानूनों तथा राहत वाले लाभार्थियों की सूची को धारा 4 (1) (ख) के मेनुअलों के अन्तर्गत स्वतः इन्टरनेट पर प्रकाशित कराने तथा सरकार व अधिकारियोें के आदेेशों के कारण धारा 4(1)(सी) के अन्तर्गत प्रभावित व्यक्तियोें को इन्टरनेट के माध्यम से प्रकाशित कराकर उपलब्ध् कराने का आदेश देने की प्रार्थना की हैै।
नदीम ने डाक की समुचित सुविधा न होने व कार्यालयों में सुचारू रूप से कार्य न होने के चलते सूचना प्रार्थना पत्र व प्रथम अपीलों को व्हाट्स एप्प, ईमेल से स्वीकार करने तथा एक बैैंक खाता देकर उसमें आवेदन शुल्क जमा कराने की व्यवस्था करने की मांग की हैै।
नदीम केे अनुसार उत्तराखंड की दुर्गम परिस्थितियों तथा कोरोना सुरक्षा के लिये यह व्यवस्था लॉक डाउन के बाद भी जारी रखी जानी चाहिये। कोरोना काल में आदेशोें के समुचित पालन, मनमानी रोकने तथा पात्रों तक राहत पहुंचाने व राहत कार्यों में भ्रष्टाचार नियंत्रण व पारदर्शिता के लिये सूचना अधिकार का अनुपालन अन्य दिनोें की अपेक्षा भी अधिक आवश्यक हैै। ऐसी परिस्थितियोें के लिये सूचना अधिकार अधिनियम में जीवन व स्वतंत्रता सम्बन्धी सूचनाओें के लिये विशेष प्रावधान हैै। 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...