गुरुवार, 7 मई 2020

कानों की गंदगी से लेकर मुंहासे दूर करता हाइड्रोजन पेरोक्साइड 

हाइड्रोजन पेरोक्साइड के फायदों को जानने के बाद आप घर में इसकी बोतल जरुर ले आयेंगे
कानों की गंदगी से लेकर मुंहासे दूर करता हाइड्रोजन पेरोक्साइड 



प0नि0डेस्क
देहरादून। हाइड्रोजन पेरोक्साइड दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला घरेलू सेनेटाइजर में से एक है। किसी चोट का इलाज शुरु करने से पहले डाक्टर उसे सबसे पहले हाइड्रोजन से साफ करते हैं क्योंकि इससे कीटाणु मर जाते हैं लेकिन इस केमिकल का इस्तेमाल यहीं तक नहीं होता बल्कि ये स्वास्थ्य, सौंदर्य और रसोई के कई कार्यों में भी काम आता है।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड के बहुत से फायदें है, जिनके बारे में जानने के बाद यदि घर में हाइड्रोजन की बोतल नहीं है तो आप जरुर ले आयेंगे। हाइड्रोजन पेराक्साइड किस तरह हमारे रोजमर्रा का हिस्सा बनती है।
कानों का मैल साफ करने के लिएः हाइड्रोजन पेराक्साइड और पानी की एक मात्रा लेकर घोल बनायें। इस बात का ध्यान रखें कि हाइड्रोजन की मात्रा 3 फीसदी से ज्यादा न हो, नहीं तो घातक हो सकता है। इसकी कुछ बूंद कानों में डालें और कान में अच्छी तरह से चली जाने दें। उसके बाद कान को पलटें और बाकी का बचा घोल बाहर निकाल दें।
नाखूनों का फंगस खत्म करने के लिएः हाइड्रोजन पेरोक्साइड को आक्सीडेटिव थैरेपी के रूप में प्रयोग करके नेल फंगस को ठीक कर सकते हैं। इसके लिये अपनी उंगलियों को हाइड्रोजन पेरोक्साइड के घोल में डुबोना होगा। फिर जैसे ही आक्सीजन लेवल बढे़गा वैसे ही नाखूनों के फंगस खत्म होने लगेंगे और सुंदर नाखून उगने लगेंगे। इसके लिए पानी या सिरके में 3 फीसदी हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिला लें। अब हाथों या पैरों को 30 मिनट के लिये इस घोल में डुबो कर रखें। ऐसा तब तक करें जब तक कि फंगस गायब ना हो जाये। एक महीना रोजाना इसको पफालों करें।
दांत साफ करने के लिएः एक ग्लास गुनगुने पानी में एक ढक्कन हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं और इस पानी को मुंह में भरकर 4 से 5 बार गरारे करें। हाइड्रोजन पेरोक्साइड में ब्लीचिंग गुण होते हैं जिसके इस्तेमाल से दांतों पर एक सफेद परत बन जाती है और दांत शाइन करने लगते हैं। लेकिन इसे अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सप्ताह में या 10 दिन में एक बार ही इस्तेमाल करें। 
जीभ गंदगी हटाने के लिएः अगर जीभ पर सफेद परत जम गई और ब्रश के बाद भी नहीं निकल रही तो एक भाग हाइड्रोजन पेरोक्साइड लें और उसे 2 भाग पानी में मिलाएं। अब साफ्रट टूथब्रश पर इसे लगाएं और धीरे धीरे स्क्रब करें। इसके बाद इसे थूक दें और पानी से अच्छे से कुल्ला करें। इसे हफ्रते में 3-4 दिन करें। याद रहे हाइड्रोजन पेरोक्साइड निगलना नहीं है।
मुंहासों के लिएः टूथपेस्ट में हाइड्रोजन पेरोक्साइड होता है जो मुंहासे को सुखाने में सहायक है। इसके अलावा काटन में इसकी बूंदे लेकर मुंहासों के ऊपर लगाने से मुंहासे गायब हो जाते है।
ब्लैकहेड्सः हाइड्रोजन पेरोक्साइड को रुई में 3 फीसदी मात्रा में भिगों कर ब्लैकहेड्स से प्रभावित जगह पर लगायें, ध्यान रहे इसे लगते समय आंखों तथा बालों से दूर रखें क्योंकि यह आंखों तथा बालों के लिए हानिकारक होता है। इसके बाद चेहरे को माश्चराइजर कर दें।
रुट कैनाल के बाद दर्द के लिएः रुट कैनाल ट्रीटमेंट के बाद दांतों में दर्द होता है। इस दर्द से निजात पाने के लिए नमक के पानी की तरह हाइड्रोजन पेरोक्साइड में भी एंटी-बैक्टीरियल क्षमताएं होती हैं। इससे कुल्ला करने से पूरे मुंह की ठीक से सपफाई हो जाती है और दांतों में होने वाले दर्द से आराम मिलता है।
चोट पर लगाने के लिएः छोटी मोटी चोटों और कटे जले को सही करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइडका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे रक्त का प्रवाह रूक जाता हैं और मृत टिशू बाहर निकल जाते हैं। हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल सीधे सीधे चोट पर कर सकते हैं।
बांहों की बदबू भगाएः हाइड्रोजन पेरोक्साइड उन जीवाणु को खत्म करता हैं जो कि बदबू फैलाते हैं। इसे साबून के साथ मिक्स कर 30 मिनट के लिए बाहों के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें।
सांसों की दुर्गंध से छुटकाराः हाइड्रोजन पेरोक्साइड सांसों की दुर्गंध से छुटकारा दिलाता है। यह एक माउथवाश के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। अगर सांसों से दुर्गध आती हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से सांसों में मौजूद अस्वस्थ सूक्ष्मजीव खत्म हो जाते हैं। इसको 30 सेकंड के लिए मुंह में भर कर इसे मुंह के आसपास चलाकर थूक दें।
बालों में कलर लगाने के लिएः बालों में कलर लगाते है और चाहते है कि कलर कई दिनों तक टिका रहें तो कलर मिक्स करते समय उसमें 3 फीसद तक हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिला लें।


लिंक का इंतजार करने की जरूरत नहीं
ताजा समाचारों के लिए सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक करके पेज पर आयें और जानें देश दुनिया का हाल-खबर। पसंद आये तो शेयर भी करें।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...