रविवार, 17 मई 2020

‘पर्यावरण के लिए आज का दिन कल है’ टापिक पर वेबिनार

‘पर्यावरण के लिए आज का दिन कल है’ टापिक पर वेबिनार



संवाददाता
नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ ला एंड लीगल अफेयर्स एसएलएलए द्वारा ‘पर्यावरण के लिए आज का दिन कल है’ टापिक पर चौथे वेबिनार का आयोजन संपन्न हुआ। अधिवेशन के लिए स्पीकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस अरिजीत पसायत थे। 
वेबिनार के संयोजक स्कूल आफ ला एंड लीगल अफेयर्स एचओडी डा0 परंतप दास  के अतिरिक्त माडरेटर एनआईयू के स्कूल आफ ला एंड लीगल अफेयर्स, असिस्टेंट प्रोफेसर बैद्यनाथ मुखर्जी, असिस्टेंट प्रोफेसर सौमि चटर्जी थे। 
इस मौके पर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कुलपति डा0 जय आनंद भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस सत्र में देश भर से 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
चौथे वेबिनार में न्यायमूर्ति अजितपतराय ने मानवीय हस्तक्षेप और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय  विभिन्न कानूनों के माध्यम से पर्यावरण को होने वाली विभिन्न चुनौतियों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने हमारे पर्यावरण को बचाने और सतत विकास के महत्व के प्रति एक आम नागरिक के कर्तव्यों के बारे में बात की। उनके भाषण के दायरे में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय विचार और दुनिया भर में पर्यावरणीय संकट के मुद्दे दोनों शामिल थे।
इसके बाद भाषण में बैद्यनाथ मुखर्जी द्वारा आयोजित प्रश्न और उत्तर दौर का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न प्रतिभागियों ने वक्ताओं के सामने अपनी शंकाओं और विचारों को रखा।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...