फेसबुक पर वीडियो देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे!
फेसबुक पर लाइव वीडियो देखने के लिए यूजर्स को पेमेंट करना पड़ सकता है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़े लोगों की मदद के लिए ऐसा किया जा रहा है।
एजेंसी
नई दिल्ली। फेसबुक पर जो लोग लाइव वीडियो करते हैं, वे नए फीचर की मदद से लाइव ब्रॉडकास्ट शुरू करने से पहले तय कर पाएंगे कि वे अपने लाइव वीडियो को फ्री रखना चाहते हैं या फिर इसे एक्सेस करने वालों से फीस चार्ज करना चाहते हैं।
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से म्यूजिशियंस, कामेडियंस, पर्सनल ट्रेनर, स्पीकर्स जैसे लोग कहीं परफॉर्म नहीं कर पा रहे। इसलिए वे फेसबुक पर लाइव वीडियो के जरिए लोगों से कनेक्ट हो रहे हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे में फेसबुक क्रिएटर्स और स्मॉल बिजनेस की मदद के लिए उन्हें लाइव वीडियो पर एक्सेस फीस का विकल्प देकर मदद करना चाहती है। यह टूल ऑनलाइन परफॉरमेंस से लेकर क्लासेज और प्रोफेशनल कॉन्फ्रेंस तक के लिए रहेगा।
फेसबुक का नया टूल उनकी भी मदद करेगा, जो वीडियो स्ट्रीम्स की मदद से किसी चैरिटी के लिए फंड जुटाना चाहते हैं। ऐसे यूजर्स अपने लाइव स्ट्रीम में डोनेट बटन भी एड कर सकेंगे। डोनेट ऑप्शन से जुटाई गई 100 फीसदी रकम को फेसबुक सीधे नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के अकाउंट में भेज देगा और इसका जरा सा हिस्सा भी नहीं लेगा।
फेसबुक की ओर से इस नए फीचर पर अभी और स्पष्टता लाया जाना बाकी है। यह फीचर कब से आएगा और इस पर कोई लिमिटेशंस होंगी या नहीं, इन सभी डिटेल्स का खुलासा होना अभी बाकी है।