शनिवार, 30 मई 2020

फूंक मारकर जान जायेंगे कि आप कोरोना पाजिटिव हैं या नहीं 

फूंक मारकर जान जायेंगे कि आप कोरोना पाजिटिव हैं या नहीं 



इजराइल की 3800 रुपये की कोरोना किट फूंक मारने पर एक मिनट में देती है परिणाम
एजेंसी
तेलअबीब। इजराइल की बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसी इलेक्ट्रो-आप्टिकल कोरोना टेस्ट किट बनाई है जो एक मिनट में रिजल्ट बता देती है। इसमें जांच के लिए नाक, गले और पफूंक से सैम्पल लिया जाता है। इससे पता चलता है कि कौन कोरोना पाजिटिव और कौन बिना लक्षण के संक्रमित है। शोधकर्ताओं का दावा है कि यह किट 90 फीसदी तक सटीक परिणाम देती है। एक टेस्ट किट की कीमत सिर्फ 3800 रुपए है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि टेस्ट किट की कीमत दूसरे पीसीआर टेस्ट से कम है। यह टेस्ट कहीं भी किया जा सकता है इसके लिए लैब की जरूरत नहीं है। एयरपोर्ट, बार्डर, स्टेडियम जैसी जगहों पर यह टेस्ट किट मददगार साबित होगी जहां रैपिड टेस्ट की जरूरत होती है। 
शोधकर्ता प्रो0 सारुसि के मुताबिक कोरोनावायरस के कण नैनो पार्टिकल की तरह होते हैं। इनका आकार 100 से 140 नैनोमीटर होता है। पीसीआर किट वायरस के आरएनए और डीएनए को पहचानकर रिपोर्ट देती है और ऐसा करने में कई घंटे लगते हैं। वहीं नए टेस्ट में एक मिनट के अंदर यह बता दिया जाता है कि मरीज पाजिटिव है या निगेटिव।
शोधकर्ता प्रो0 सारुसि के मुताबिक ट्रायल की शुरुआत से ही इस टेस्ट किट से बेहतर परिणाम मिले हैं। इसकी मदद से कम समय में अधिक मरीजों की जांच की जा सकती है। किट जल्द ही लोगों तक पहुंचाने के लिए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एफडीए से अप्रूवल लेने की तैयारी की जा रही है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...