शुक्रवार, 5 जून 2020

चीनी सामान ना खरीदने का संकल्प! ये फोन ब्रांड हैं ऑप्शन

चीनी सामान ना खरीदने का संकल्प तो ये फोन ब्रांड आप्शन



प0नि0डेस्क
देहरादून। आजकल बाजार में चाइनीज मोबाइल ब्रांड्स छाए हुए हैं। ये सस्ते होते हैं, साथ में मजबूत भी होते हैं। लेकिन अगर आप चाइनीज ब्रांड का मोबाइल पफोन नहीं लेना चाहते हैं तो बाजार में दूसरी कंपनियों के भी अच्छे और सस्ते स्मार्टपफोन मौजूद हैं। शाओमी, वीवो, रियलमी, ओप्पो, टेक्नो, इनफिनिक्स और वनप्लस चाइनीज ब्रांड्स हैं। दुनिया की कुछ दूसरी कंपनियां भी चीन में अपने मोबाइल फोन बनवाती हैं। ऐसे कई ब्रांड हैं, जिनके फोन अच्छे हैं। इनमें सैमसंग, एलजी, एप्पल, पैनासोनिक प्रमुख ब्रांड हैं।
एलजी के फोनः एलजी के दो स्मार्टफोन एलजी डब्ल्यू 30 और एलजी डब्ल्यू 30 प्रो काफी अच्छे हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल$ 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के प्रफंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह हैलियो पी22 चिपसेट के साथ आता है। इकी शुरुआती कीमत 9,800 रुपए है।
सैमसंग एम-सीरीजः सैमसंग की एम सीरीज के दो फोन भी काफी पापुलर हो रहे हैं। गैलक्सी एम 30 एस में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और एम 31 में 64  एमपी का क्वाड कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन में 6000 एमएएच की बैटरी है। सेल्पफी के लिए दोनों में 16 और 32 मेगापिक्सल का प्रफंट कैमरा दिया गया है। इनकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है।
सैमसंग नोट 10 लाइट, एस 10 लाइटः सैमसंग के नोट 10 लाइट में 12$12$12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और एस 10 लाइट में 48$12$5 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। दोनों में 4500 एमएएच बैटरी और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा है। इनकी कीमत 41, 998 रुपए से शुरू होती है।
आसुस 6 जेड़ फोनः फ्रिलप कैमरा वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 48एमपी और 13 एमपी का ड्यूल कैमरा है।  5000 एमएएच बैटरी वाले इस स्मार्टफोन के कई वेरियंट्स हैं। फ्रिलप कैमरा होने की वजह से इसमें प्रफंट कैमरा की जरूरत नहीं है। इसका डिस्प्ले नाचलेस है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपए है।
गूगल पिक्सल 3 एः गूगल के इस फोन में 5.6 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है। इसमें क्वालकाम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह लेटेस्ट एंड्राइड 9.0 पाई ओएस पर काम करता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का प्रफंट कैमरा है। इसकी शुरुआती कीमत 30,999 रुपए है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...