सोमवार, 8 जून 2020

डा0 सोनी ने सहयोगियों संग बांटे मास्क एवं पौधे

डा0 सोनी ने सहयोगियों संग बांटे मास्क एवं पौधे



क्वारन्टीन प्रभारी का दायित्व संभालने के बाद लोगों को कर रहे जागरूक
संवाददाता
टिहरी गढ़वाल। वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी ग्रामीणों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं वही सुरक्षा की दृष्टि से दूरस्थ गांव के लोगांे को मास्क वितरण भी कर रहे हैं। उनकी ड्यूटी क्वारन्टीन प्रभारी के रूप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मठियाण गांव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा व आंगनवाड़ी केंद्र मरोड़ा में लगी हैं। 
टिहरी के चम्बा ब्लाक का दूरस्थ क्षेत्र का अंतिम गांव बनाली में वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी व नरेंद्र सिंह बिष्ट ने युवाओं, बुजुर्गों व बालिकाओं को मास्क के साथ साथ एक पौधा भी भेंट किया। वृक्षमित्र डा0 सोनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से आम जनमानस की सुरक्षा जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव की जानकारी के साथ साथ वे अपने सहयोगियों के साथ मास्क वितरण, पर्यावरण संतुलन के लिए पौधा उपहार कर रहें है तथा पौधारोपण भी किया जा रहा हैं। उनके द्वारा ग्रामसभा मरोड़ा, लामकाण्डे में मास्क का वितरण किया गया।
नरेंद्र सिंह बिष्ट ने लोगों से सावधानी बरत कर कोरोना से बचने की अपील की। पूर्व वन सरपंच बिजेंद्र मानवाल ने गांव के लोगांे को पेड़ पौधों को बचाने के साथ अपनी जान की सुरक्षा करने की बात कही। जगमोहन सिंह मानवाल ने डा0 सोनी व नरेंद्र बिष्ट का आभार जताते हुए कहा कि इनकी सेवा भावना का हम सम्मान करते है। खराब मौसम के बावजूद यह लोग गांव पहंुचे और लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी। इसके अलावा मास्क व पौधे भी बांटे। 
इस जागरूकता अभियान में चरण सिंह मानवाल, जगमोहन मानवाल, गोपाल सिंह मनवाल, बीरसिंह मानवाल, धीरेंद्र मनवाल, नरेंद्र बिष्ट, दिनेश खत्राी, गजेंद्र सिंह, चंदन सिंह मनवाल, रतन हटवाल, चंदन हटवाल, दयाल सिंह, बिजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, पूजा, अंकिता, मनीषा आदि मौजूद रहे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...