मंगलवार, 9 जून 2020

एसएमएस के जरिए ‘शून्य जीएसटी रिटर्न’ दाखिल करने की सुविधा शुरू

एसएमएस के जरिए ‘शून्य जीएसटी रिटर्न’ दाखिल करने की सुविधा शुरू



22 लाख से भी अधिक पंजीकृत करदाताओं को जीएसटी अनुपालन में होगी आसानी
एजेंसी
नई दिल्ली। करदाताओं को सहूलियत देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सरकार ने एसएमएस के जरिए जीएसटीआर-3बी पफार्म में ‘शून्य जीएसटी मासिक रिटर्न’ दाखिल करने की अनुमति दे दी है। इससे 22 लाख से भी अधिक उन पंजीकृत करदाताओं को जीएसटी अनुपालन में आसानी होगी जिन्हें अब तक साझा पोर्टल पर अपने खाते में लाग-इन करना पड़ता था और पिफर हर महीने अपना रिटर्न दाखिल करना पड़ता था। अब शून्य देनदारी वाले इन करदाताओं को जीएसटी पोर्टल पर लाग-इन करने की जरूरत नहीं है और वे केवल एक एसएमएस के माध्यम से ही अपना शून्य रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
इसके लिए एसएमएस के माध्यम से शून्य पफार्म जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की सुविधा को तत्काल प्रभाव से जीएसटीएन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस तरह से दाखिल किए जाने वाले रिटर्न की ताजा स्थिति को जीएसटीआईएन खाते में लाग-इन करके और Services>Returns>Track Return Status पर जाकर जीएसटी पोर्टल पर ट्रैक किया जा सकता है। 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...