शनिवार, 6 जून 2020

जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा एशिया पुरस्कार

जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा एशिया पुरस्कार



लगातार दो बार यह उपलब्धि हासिल करने वाला देश का एकमात्र विश्वविद्यालय 
संवाददाता
देहरादून। ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ;जेजीयूद्ध को प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षा रैंकिंग एजेंसी ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ (टीएचई) ने एशिया अवार्ड्स 2020 के लिए ‘उत्कृष्ट नेतृत्व और प्रबंधन टीम’ तथा ‘कला में उत्कृष्टता और नवाचार’ दो श्रेणियों में चुना है। जेजीयू यह उपलब्धि हासिल करने वाला देश का एकमात्र विश्वविद्यालय है। 
जेजीयू ने केवल 10 साल पूरे किए हैं। वह इन शीर्ष सम्मानों को हासिल करने वाला एशिया का सबसे नया संस्थान है। जेजीयू को विशिष्ट मान्यता प्रदान करते हुए इस वर्ष तीन अलग-अलग पुरस्कार श्रेणियों उत्कृष्ट नेतृत्व और प्रबंधन टीम, कला में उत्कृष्टता और नवाचार तथा वर्ष का कार्यस्थल के तहत शार्टलिस्ट किया गया है। 
इन पुरस्कारों के लिए एशियाई महाद्वीप के 48 देशों के विश्वविद्यालयों को चुना गया। यह चुनाव चयनित विश्वविद्यालयों के परिवर्तनकारी कार्यों की पहचान करते हुए किया गया। द अवार्ड्स एशिया 2020 के लिए दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ रूप से मान्यता प्राप्त सैकड़ों विश्वविद्यालयों की ओर से नामंकन दाखिल किया गया।
जेजीयू को लगातार दूसरे वर्ष द एशिया अवार्ड्स के लिए चुना गया है। ये पुरस्कार 2019 में टीएचई द्वारा स्थापित किए गए थे। जेजीयू को इस पुरस्कार के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए चुना गया है। 
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति प्रो0 डा0 सी0 राजकुमार ने कहा कि लगातार दूसरी बार टाइम्स हायर एजुकेशन अवार्ड्स एशिया के लिए चुने जाने के लिए जेजीयू टीम को बधाई। शिक्षण, अनुसंधान और शासन में उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों की यह उल्लेखनीय पहचान है। 
जिंदल स्कूल आपफ लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज (जेएसएलएच) की डीन प्रो0 कैथलीन मोड्रोवस्की ने कहा कि हम यह जानकर रोमांचित हैं कि जेएसएलएच को टाइम्स हायर एजुकेशन की ओर से दएचई एशिया अवार्ड्स 2020 के लिए चुना गया है और इस पुरस्कार के जरिए इसे भारत में सर्वश्रेष्ठ उदार कला विद्यालय के रूप में मान्यता दी गई है। 
जिन तीन श्रेणियों में जेजीयू को सूचीबद्व किया गया है वे कोविड-19 की मौजूदा महामारी के आलोक में उच्च शिक्षा में सबसे अधिक महत्वपूर्ण क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करतीे हैं। उच्च शिक्षा और सीखने के संस्थान जो एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को प्रदर्शित करते हैं और जो वैश्विक स्तर पर समग्र सामाजिक बदलाव के लिए प्रतिबद्व हैं, वे वास्तविक परिवर्तन-निर्माता होंगे। 
अपने अस्तित्व के मात्र 10 वर्षों के भीतर जेजीयू ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में शामिल होकर कीर्तिमान रचा है और क्यूएस यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 और दुनिया में शीर्ष 150 ‘युवा’ विश्वविद्यालयों में एकमात्र भारतीय निजी विश्वविद्यालय होने का गौरव हासिल किया। मार्च 2020 में जेजीयू के जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2020 (लॉ) में भारत के नंबर 1 लॉ स्कूल के रूप में स्थान दिया गया, इसके अलावा दुनिया के शीर्ष 150 लॉ स्कूलों में से एक के रूप में स्थान दिया गया। सितंबर 2019 में जेजीयू को भारत सरकार द्वारा ‘इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस’ के रूप में चुना गया। भारत के केवल 8 निजी विश्वविद्यालयों को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है जिनमें से जेजीयू एक है।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...