मंगलवार, 16 जून 2020

पापकार्न फर्नीचर द्वारा आयोजित एक वर्चुअल सेशन

समस्याएंः जिनका कोविड-19 के बाद स्कूल सामना कर रहे 
पापकार्न फर्नीचर द्वारा आयोजित एक वर्चुअल सेशन



संवाददाता       
देहरादून। भारत की सबसे बड़ी एजुकेशनल फर्नीचर बनाने वाली कंपनी पापकार्न फर्नीचर ने कोविड-19 के बाद स्कूलों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं पर एक वैबिनार आयोजित किया। डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस वैबिनार में भारत और विदेश के चार पैनलिस्ट्स ने भाग लिया।
इस सेशन में उन समस्याओं पर चर्चा की गई जिनका स्कूलों को लाकडाउन के बाद सामना करना पड़ रहा है। पापकार्न फर्नीचर की संस्थापिका और निदेशिका श्रीमती दीपिका गोयल ने वैबिनार का संचालन किया। सुश्री नूपुर गोयनका निदेशक जीडी गोयनका ग्रुप, डा0 स्वाति पोपट वत्स, अध्यक्ष अर्ली चाइल्डहुड एसोसिएशन, फातेमा अगरकर निदेशिका एसीई ग्रुप और एंडी लियोन्स निदेशक इग्नाइट स्कूल दुबई इस सेशन के लिए पैनलिस्ट्स थे।
वैबिनार के दौरान जिन मुख्य बातों पर चर्चा की गई, उनमें शामिल थीं कि किस तरह से स्कूलों को अपने आधारभूत ढांचे को दोबारा व्यवस्थित करना होगा ताकि सामाजिक दूरी संभव हो सके, अभिभावकों और स्कूल के प्रबंधकों के बीच विश्वास की समस्याएं, सरकार के द्वारा शिक्षा उद्योग की मदद के लिए उठाए जा सकने वाले कदम और वर्तमान में जिन आर्थिक तनावों का स्कूलों को सामना करना पड़ रहा है उससे वे कैसे निपटें। 
पापकार्न फर्नीचर ने काग्निजेंस इंटरनेशनल एकडेमी को 30,000 रूपये के पफर्नीचर वाउचर का विजेता घोषित किया। पापकार्न ने वैबिनार में भाग लेने वाले लोगों को उनके 1 लाख रुपये से अधिक की पफर्नीचर की खरीद पर 10,000 रूपये का एक गिफ्रट वाउचर भी दिया।
इस वैवबिनार में टीचरों, प्रिंसिपलों, स्कूल के मालिकों, स्कूल के ट्रस्टियों, सलाहकारों, आर्किटेक्ट्स और मीडिया सहित लगभग 700 लोगों ने भाग लिया। दर्शकों में भारत, यू0ए0ई0, दक्षिण अप्रफीका, नाइजीरिया, ओमान और कतर के प्रख्यात शिक्षाविद शामिल थे।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...