बुधवार, 22 जुलाई 2020

एक शेयर जिसने महीने भर में करोड़पति बना दिया

एक शेयर जिसने महीने भर में करोड़पति बना दिया



यह पेनी स्टाक्स 9.09 रुपए पर ट्रेड करते हुए बढ़कर 80,000 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया
एजेंसी
मुंबई। 15 जून को इस कंपनी के शेयरों ने अनलिस्टेड मार्केट में 5 पफीसदी का अपर सर्किट को छुआ और तब यह शेयर 9.09 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। अब यह 80,000 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है। एक महीने के भीतर यह पेनी स्टाक्स 9,00,000 फीसदी चढ़ गया। यह शेयर म्सबपक प्दअमेजउमदजे का है। यह एक माइक्रोकैप कंपनी है। एक खबर के मुताबिक पिछले एक महीने में कंपनी की बैलेस में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। फिर भी अनलिस्टेड मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ी।
म्सबपक प्दअमेजउमदजे की खासियत यही है कि यह ब्लूचिप कंपनी एशियन पेंट्स के प्रमोटर्स में से एक है। साथ ही यह कंपनी फिस्कल ईयर 2017 से ही लगातार 15 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। गौर हो कि अनलिस्टेड मार्केट में कम लिक्विडिटी वाले और बाजार से डीलिस्ट हो चुके शेयरों की ट्रेडिंग होती है।
जानकारों के मुताबिक यह बहुत कम ट्रेड होने वाला शेयर है। लोग इसमें बाजार से बाहर ट्रेड करते हैं। इस शेयर की कीमत सीधे एशियन पेंट्स की कीमत से जुड़ी है। आमतौर पर एचएनआई निवेशक इसमें पैसा लगाते हैं। 
बता दें कि 15 जून को इसके शेयर 9.09 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। उस दिन कंपनी के शेयरों ने 5 फीसदी का अपर सर्किट टच किया था। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल इस शेयर में सिर्फ 6 बार ट्रेडिंग हुई है।
बीएसई पर मौजूद डाटा के मुताबिक अनलिस्टेड मार्केट में म्सबपक प्दअमेजउमदजे के सिर्फ 2 लाख शेयर हैं। 30 जून 2020 तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 50,250 शेयर थे जबकि प्रमोटर्स के पास 1,49,750 शेयर थे।
म्सबपक प्दअमेजउमदजे के पास एशियन पेंट्स के करीब 2.83 करोड़ शेयर हैं। इस हिसाब से मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से म्सबपक प्दअमेजउमदजे का एशियन पेंट्स में 4900 करोड़ रुपए का निवेश है। हालांकि म्सबपक प्दअमेजउमदजे का मार्केट कैपिटलाइजेशन सिर्फ 0.18 करोड़ रुपए है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...