शनिवार, 18 जुलाई 2020

जावा पैराक सड़कों पर धूम मचाने के लिए तैयार

बाइक के शौकीनों के लिए देश की पहली फैक्ट्री कस्टम बाइक
जावा पैराक सड़कों पर धूम मचाने के लिए तैयार



संवाददाता
देहरादून। अब जावा पैराक मोटरसाइकिल को सड़कों पर दौड़ते हुए देखने के लिए और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्लासिक लेजेंड्स प्रा0लि0 ने देश के सभी क्षेत्रों में 20 जुलाई से इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू करने की घोषणा की। पैराक मोटरसाइकिल बीते जमाने की याद दिलाती है। इसे फैक्ट्री कस्टम बाइक के रूप में डिजाइन और विकसित किया गया है जिसमें स्टेल्थ, विजिलेंट एंड डार्क की सच्ची स्पीरिट नजर आती है। 
देश की पहली फैक्ट्री कस्टम बाइक में 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, फोर स्ट्रोक, डीओएचसी इंजन लगाया गया है, जो 30.64 पीएस का पावर और 32.74 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। इसमें जावा का सिग्नेचर ट्विन एग्जास्ट लगा है, जिसके आकार को छोटा किया गया है ताकि यह बिल्कुल आथेंटिक बाबर की तरह नजर आए।
पैराक प्रोडक्ट टीम ने लाकडाउन के दौरान टार्क को लगभग 2 एनएम तक बढ़ाने में कामयाबी पाई जो पहले 31 एनएम था। टार्क में बढ़ोतरी का सीधा मतलब यह है कि स्टैंडस्टिल और रोलिंग ऐक्सेलरेशन, दोनों ही स्थिति में इसकी पुलिंग की क्षमता और बेहतर हुई है। नई क्रास पोर्ट टेक्नोलाजी के साथ-साथ इंजन की सावधानीपूर्वक फाइन-ट्यूनिंग के जरिए ही यह संभव हो पाया है, जो जबरदस्त परफार्मेंस सुनिश्चित करने के अलावा बीएसवीआई के उत्सर्जन नियमों के पूरी तरह अनुरूप है। 6-स्पीड ट्रांसमिशन के जरिए अनुकूलतम अनुपात के साथ यह सड़क पर अपनी बेहतरीन पावर दिखाता है।
को-फाउंडर क्लासिक लेजेंड्स अनुपम थरेजा ने जावा पैराक की डिलीवरी की घोषणा के अवसर पर कहा कि जब हमने पैराक के निर्माण का बीड़ा उठाया तो हमारे सामने बस एक ही लक्ष्य था- सिनिस्टर और डार्क की भावनाओं को अप्रत्यक्ष रूप से दर्शाने वाला एक ऐसा मोटरसाइकिल बनाना, जो विशिष्टता, व्यक्तित्व एवं प्रदर्शन का बिल्कुल सही मिश्रण हो। जावा पैराक को फाइनैंसिंग के कई सरल विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। जावा डीलरशिप्स पर आफर के तहत दिए जाने वाले फाइनैंसिंग के हरेक विकल्प एक-दूसरे से अलग हैं।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...