शनिवार, 4 जुलाई 2020

जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा एक तरफा निर्णय पर नाराजगी 

देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल पदाधिकारियों की बैठक
जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा एक तरफा निर्णय पर नाराजगी 



संवाददाता


हल्द्वानी। गुरुनानक मार्केट में प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की अध्यक्षता में देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिला प्रशासन व पुलिस पर व्यापारियों व अन्य सामाजिक लोगों से राय मशवरा किए एक तरफा निर्णय लेने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। 
प्रदेश महामंत्री राज कुमार केसरवानी ने कहा कि तरफा निर्णय लेने से कई बार बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना। जिला प्रशासन अचानक तुगलकी फरमान जारी कर देता है, जो नहीं होना चाहिए था। ट्रांसपोर्ट नगर के वरिष्ठ कारोबारी दलजीत चड्ढा ने कहा कि पुलिस जगह-जगह चालान के नाम पर ट्रांसपोर्टरों का उत्पीड़न कर रही है, जिसे बन्द किया जाये। ट्रांसपोर्टरों के तीन माह की पेनाल्टी माफ करने के बजाय तीन माह का टैक्स माफ करना चाहिए।
बैठक में कहा गया कि अगर पुलिस चालान के नाम पर वसूली बन्द नहीं करेगी तो पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि इस सम्बन्ध आईजी अजय रौतेला से एक प्रतिनिधि मण्डल मिलेगा। बैठक में बाज़ार का समय 7 बजे से 7 बजे तक पर्याप्त बताया गया। 8 बजे बाद होटल रेस्टोरेंट होम डिलीवरी कर सकते है। हल्द्वानी में जिस तरह कोरोना संक्रमित बढ़ रहे है ऐसे में जनता का भी ध्यान रखना है। कारोबार बचाने के साथ-साथ जान भी बचानी है।
व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन का हमने पूरा सहयोग किया पर प्रशासन को भी सहयोग करना चाहिए। जीवन कार्की और कमल मेहरा ने कहा कि प्रशासन कोई निर्णय लेने से पहले लोगों को भी बैठक में बुलाए ताकि निर्णय लागू होने में आसानी हो। 
बैठक में कार्डिनेटर जगमोहन चिलवाल, महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, अतुल गुप्ता, कार्तिक दास आदि मौजूद रहे।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...