गुरुवार, 30 जुलाई 2020

मुख्य सचिव को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश

अमनमणि केसः केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखंड के मुख्य सचिव को निर्देश   
मुख्य सचिव को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश



एक्टिविस्ट डा0 नूतन ठाकुर



संवाददाता
देहरादून। अमनमणि त्रिपाठी को अनुमति दिए जाने के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश के खिलाफ कार्यवाही विषयक लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डा0 नूतन ठाकुर की शिकायत पर केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।  
एक विज्ञप्ति जारी कर सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ने कहा था कि जहां लाकडाउन के दौरान पूरे देश में एक ओर अत्यंत आवश्यक कार्यों से ही अनुमति प्रदान की जा रही थी, वहीं ओम प्रकाश के पत्र में दर्शाया गया कि अमनमणि त्रिपाठी का काम किसी तरह अपरिहार्य काम नहीं था। इसके बाद भी ओम प्रकाश ने अमनमणि के साथ 11 लोगों को 3 वाहन के साथ देहरादून से श्रीनगर, बद्रीनाथ, केदारनाथ आदि जाने की अनुमति देने के निर्देश दिए थे, जो लाकडाउन कानून तथा गृह मंत्रालय के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन था। अतः उन्होंने ओम प्रकाश के खिलाफ जांच करा कर कार्यवाही करने की मांग की थी।
केजी राजू अवर सचिव कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को यह शिकायत अग्रसारित करते हुए समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...