गुरुवार, 30 जुलाई 2020

वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोलीने भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया

वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोलीने भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया


जेंसी 
नई दिल्ली। वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 13 महीने से अधिक के कार्यकाल के बाद वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली को भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) के कमांडेंट का पदभार सौंप दिया।
वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 12 जून 2019 को भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में पदभार संभाला था। उनके कार्यकाल के दौरान इस अकादमी के बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षण सुविधाओं में उल्लेखनीय परिवर्तन देखा गया। भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और मित्रवत विदेशी देशों के नौसैन्य अधिकारियों को आकार देने में 50 साल की बेहद उपयोगी सेवा प्रदान करने के लिए 12 नवंबर 2019 को फ्रलैग आफिसर के नेतृत्व में आईएनए को द प्रेजिडेंट्स कलर से सम्मानित किया गया। वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी को पारंपरिक पुलिंग आउट समारोह से नवाजते हुए गर्मजोशी से विदा किया गया।
कमांडेंट के रूप में पदभार संभालने वाले वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला, वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज, करंजा स्थित पूर्व नेवल वार कालेज और नई दिल्ली के प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस कालेज के पूर्व छात्र हैं। फ्रलैग आफिसर हम्पीहोली एंटी-सबमरीन युद्व के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने भारतीय नौसेना के जहाज नाशक (मिसाइल पोत), मगर ख्लैंडिंग शिप टैंक (बड़ा) और तलवार (यु(पोत) की कमान संभाली है। उनकी तटीय कमानों में 2003 से 2005 के दौरान नेशनल कोस्ट गार्ड, मारीशस के कमांडेंट और 2007 से 2009 के दौरान नेवल अकादमी के कमांडेंट और आईएनएस मंडोवी, गोवा के कमांडिंग अधिकारी होना शामिल है। यद्यपि अलग-अलग जगहों पर और अलग रैंकों पर लेकिन उन्हें दो बार भारतीय नौसेना अकादमी की कमान संभालने का गौरव प्राप्त है।
उनकी महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों में स्थानीय कार्य दल (पश्चिम) में स्टाफ अधिकारी (एएसडब्ल्यू), नौसेना मुख्यालय के कार्मिक निदेशालय में संयुक्त निदेशक, पूर्वी नौसेना कमान के फ्रलैग आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के नौसेना सलाहकार, मुंबई के नेवल वार कालेज में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ और नौसेना मुख्यालय में कर्मचारी नियुक्तियों के प्रधान निदेशक के पद शामिल हैं।
फरवरी 2015 में रियर एडमिरल के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें सहायक कार्मिक प्रमुख (मानव संसाधन विकास) के रूप में नियुक्त किया गया और उसके बाद अक्टूबर 2016 में फ्रलैग आफिसर सी-ट्रेनिंग के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने बाद में फ्रलैग आफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्रलीट के तौर पर जनवरी 2018 से मार्च 2019 तक पश्चिमी बेड़े की कमान संभाली।
27 मार्च 2019 को वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नति के बाद फ्रलैग आपिफसर हम्पीहोली ने भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला के आठवें कमांडेंट नियुक्त होने से पहले महानिदेशक नौसेना संचालन के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे नौ सेना मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...