सोमवार, 17 अगस्त 2020

आलू की मदद से त्वचा की देखभाल

आलू की मदद से त्वचा की देखभाल



प0नि0डेस्क
देहरादून। आलू त्वचा की देखभाल के लिए बहुत ही लाभकारी होता हैं। आलू का इस्तेमाल कर चेहरे के डार्क स्पोट को कम किया जा सकता है। बता दें कि बालीवुड एक्ट्रेस भी अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए आलू का इस्तेमाल करती हैं। डार्क स्पोट, पिंपल और टैनिंग को हटाने के लिए आलू बहुत ही लाभकारी है। इसके लिए आलू को इस्तेमाल करने का तरीका जानना जरूरी है।
बढ़ती उम्र के लक्षण चेहरे पर साफ  नजर आने लगते हैं। ऐसे में रिंकल से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं केमिकल और महंगी क्रीम का यूज करती है। लेकिन इसके बाद भी चेहरे पर रिंकल कम नहीं होते हैं। ऐसे में रिंकल को कम करने के लिए घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। 
रिंकल हटाने के लिए सबसे पहले एक आलू लें। इस आलू को कद्दुकस कर लें। इसके बाद आलू का रस निकाल लें। इस रस में ग्लीसरीन मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद अपने चेहरे को धो लें। आलू के साथ ग्लिसरीन का यूज करने से चेहरा टाइट हो जाता हैं। साथ ही स्किन ग्लोइंग हो जाती हैं।
महिलाएं अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं लेकिन घरेलू नुस्खें का इस्तेमाल कर पिंपल के निशान हटाया जा सकते हैं। चेहरे पर पिंपल के निशान हटाने के लिए आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
इसके लिए पहले एक चम्मच आलू का गूदा और एक चम्मच टमाटर का गुदा लें। एक चम्मच शहद और एक चम्मच ओटमील डालें और सबको अच्छे से मिला कर अपने चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें।


 



मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...