शनिवार, 1 अगस्त 2020

आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जारी किया आईटीआर-3 फार्म

आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जारी किया आईटीआर-3 फार्म



प0नि0ब्यूरो
देहरादून। आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर-3 फार्म को जारी कर दिया है। इससे पहले विभाग की ओर से ई-फाइलिंग के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के आईटीआर 1, 2, 4 को उपलब्ध कराया गया था। विभाग ने जानकारी दी कि दूसरे आईटीआर को भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। इस महीने आईटीआर 1 और आईटीआर 4 यूटिलिटी को सेक्शन 234बी, 234सी और 234ए की कैलकुलेशन के लिए अपडेट किया गया था।
इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोड (सीबीडीटी) ने आकलन वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न फार्म 1 से 7 को जारी किया था। हालांकि आयकर फाइलिंग को केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया था, जो आकलन वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर 1, आईटीआर 2 और आईटीआर 4 फाइल करना चाहते हैं।
आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि आकलन वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर 1, 2, 3 और 4 को ई-फाइलिंग के लिए उपलब्ध किया गया, जिसे एक्सेल या जावा यूटिलिटी के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है, जबकि दूसरे आईटीआर थोड़े समय में उपलब्ध होंगे। आईटीआर 3 उन लोगों और एचयूएफएस के इस्तेमाल के लिए है, जिन्हें कारोबार या पेशे के मुनाफे या लाभ से आमदनी हो रही है।
करदाता को आनलाइन आईटीआर 3 फाइल करना अनिवार्य होता है। आईटीआर-3 को आनलाइन/इलेक्ट्रानिक तरीके से फाइल कर सकते हैं। इसके साथ ही डिजिटल हस्ताक्षर के तहत इलेक्ट्रानिक रूप से रिटर्न दाखिल कर सकते हैं अथवा इलेक्ट्रानिक रूप से डेटा ट्रांसमिट करके और फिर फार्म आईटीआर-वी में रिटर्न का वेरिफिकेशन सबमिट करके भी आईटीआर दाखिल किया जा सकता है।
कोविड-19 महामारी की वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पहले ही एक संवाददाता सम्मेलन में आकलन वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न फाइलिंग की तिथि को 31 जुलाई 2020 से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 करने का ऐलान किया था।
इसके अलावा वित्त वर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019-20) के लिए विलंबित रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख भी सरकार ने बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दी है। यानी करदाताओं के पास आईटीआर भरने का पर्याप्त मौका है। टैक्सपेयर्स अपना रिटर्न आनलाइन भी फाइल कर सकते हैं। इसके लिए आयकर विभाग ने www.incometaxindiaefiling.gov.in पर पूरी प्रक्रिया उपलब्ध करा रखी है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...