बुधवार, 5 अगस्त 2020

अश्विनी कुमार तिवारी बने एसबीआई कार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ 

अश्विनी कुमार तिवारी बने एसबीआई कार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ 



संवाददाता
देहरादून। देश के दूसरे सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एसबीआई कार्ड ने जानकारी दी है कि अश्विनी कुमार तिवारी 1 अगस्त से कंपनी के नये मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर बन गये हैं। उन्होंने हरदयाल प्रसाद की जगह ली है, जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। हरदयाल प्रसाद का कार्यकाल बहुत सफल रहा था, जिसके दौरान कंपनी ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की थीं।
अश्विनी कुमार तिवारी एक कॅरियर बैंकर हैं। उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम करने का 29 वर्षों का अनुभव है, जिसमें घरेलू और विदेशों में पोस्टिंग भी शामिल हैं। एसबीआई कार्ड का प्रभार लेने से पहले तिवारी अप्रैल 2017 से एसबीआई में यूएस ऑपरेशंस के कंट्री हेड थे और न्यूयॉर्क में रहते थे। वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कैलिफोर्निया) बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं।
एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ अश्विनी तिवारी ने कहा कि हम एक दिलचस्प समय से गुजर रहे हैं। आज भारत में डिजिटल भुगतान की क्रांति हो रही है और हमारा देश मजबूती से एक डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने के मार्ग पर चल पड़ा है। एसबीआई कार्ड ने अब तक शानदार सफलता अर्जित की है और नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी तथा ग्राहक सेवा पर पैनी नजर रखकर कंपनी भारत में कम दोहन किये गये क्रेडिट कार्ड बाजार का बड़ा लाभ लेने की स्थिति में है। 
तिवारी ने साल 1991 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर एसबीआई के साथ अपने बैंकिंग कॅरियर की शुरूआत की थी। उन्हें व्यवसाय, प्रशासन और एचआर में विशेषज्ञता प्राप्त है। उन्हें नेतृत्व की विविध भूमिकाओं का अनुभव है, जो व्यवसाय से सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्यों में है, जैसे क्रेडिट, बिजनेस प्रोसेस रि-इंजिनियरिंग समेत इंटरनेशनल और रिटेल बैंकिंग। वे कोर बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स में बैंक टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स और एक नये ट्रेड प्लेटफॉर्म के अधिग्रहण में संलग्न थे।
अपने पिछले कार्यभारों में उन्होंने रीजनल हेड और जीएम, ईस्ट एशिया हॉन्ग कॉन्ग के रूप में सेवाएं दीं और हॉन्ग कॉन्ग, चीन, जापान, कोरिया और समीपवर्ती क्षेत्र में एसबीआई के परिचालन का निरीक्षण किया था। वे डिप्टी जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम्स), आईबीजी, मुंबई और एसबीआई की कैश मैनेजमेन्ट सर्विसेज के हेड भी रह चुके हैं। तिवारी ने बोर्ड्स ऑफ इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकर्स, न्यूयॉर्क और यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन ग्लोबल बैंकर्स प्रोग्राम में सेवाएं दी हैं।
तिवारी के पास इंजिनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) में बैचलर्स डिग्री है। वे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकर्स के एक सर्टिफाइड असोसिएट (सीएआईआईबी) और सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (सीएफपी) भी हैं। उनके पास एक सीएफपीसीएम सर्टिफिकेट है और वे एसीएएमएस सर्टिफाइड हैं।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...