रविवार, 30 अगस्त 2020

अवर अभियंता संवर्ग के लंबित मुद्दों पर चर्चा 

यूपीजेई एसोसिएशन की यूपीसीएल-पिटकुल शाखा की प्रांतीय कार्यकारिणी की आनलाइन बैठक
अवर अभियंता संवर्ग के लंबित मुद्दों पर चर्चा 



संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की यूपीसीएल-पिटकुल शाखा की प्रांतीय कार्यकारिणी की आनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूपीजेईए की आगामी केन्द्रीय कार्यकारणी की बैठक से सम्बंधित प्रस्ताव एवं वर्तमान में अवर अभियंता संवर्ग के लंबित मुद्दों पर चर्चा की गयी।
बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा यूपीसीएल में अवर अभियन्ता से सहायक अभियंता के पद पर की गई प्रोन्नतियों के लिए केंद्रीय अध्यक्ष जीएन कोठियाल का उनके प्रयासों के लिए विशेष तौर पर सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया। सभी पदोन्नत सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन हित में कार्यरत रहने का आह्वान किया गया। 
प्रांतीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा अवर अभियंता से सहायक अभियंता पद पर प्रोन्नति के लिए विषम परिस्थितियों में विशेषकर कोरोना संक्रमण के दौरान किया गया प्रयास सभी सदस्यों के लिए अनुकरणीय है। समय से पदोन्नति नहीं होने से सभी पदोन्नत सदस्यों को सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक नुकसान उठाना पड़ा। एसोसिएशन द्वारा पदोन्नति की जायज मांग को लेकर जब गत वर्ष सत्याग्रह एवं असहयोग कार्यक्रम किया गया तो एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानांतरण कर दिया गया। पर अंततः एसोसिएशन के लंबे संघर्ष के उपरान्त प्रबन्धन द्वारा पदोन्नतियां कर दी गयी हैं। 
प्रान्तीय महासचिव ने कहा कि एसोसिएशन आशा करता है कि अब प्रबन्धन द्वारा अवर अभियंता संवर्ग के जेई से एई पद पर शेष दो सदस्यों एवं एई से ईई के रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही को बिना किसी पक्षपात के शीघ्र पूरा किया जायेगा। 
प्रांतीय अध्यक्ष रविंद्र सैनी ने कहा कि सेवा नियमावलियों के संबंध में एसोसिएशन से मांगे गए सुझावों के संबंध में केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रबंधन को उसके सदस्यों के दूरस्थ क्षेत्रों में होने के कारण 15 सितंबर तक का समय मांगा गया है। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि अवर अभियंता संवर्ग की लंबे समय से चली आ रही मांगें जैसे कि अवर अभियंता का प्रारंभिक ग्रेड पे 4800 किया जाना, जेई से एई पद पर प्रोन्नति कोटा 58.33 फीसद किया जाना, सदस्यों को एसीपी का लाभ प्रदान किया जाना आदि को लेकर अब गतिविधियां तेज की जाएंगी। सभा में संगठन एवं केन्द्रीय अध्यक्ष पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले सदस्य पर अनुशासनात्मक कार्यवाही पर लाए गए प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए उन्होंने सम्बन्धित पर शीघ्र ही नियमानुसार कड़ी कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता के लिये कोई स्थान नहीं है।
बैठक का संचालन करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक पाठक ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि संगठन एवं उसके पदाधिकारियों के प्रति निष्ठा रखते हुए अनुशासन बनाये रखना चाहिए। प्रान्तीय उपाध्यक्ष आरपी नौटियाल ने हाल ही में निलंबित किये गये अवर अभियंता का निलंबन समाप्त किये जाने को लेकर अपनी बात प्रमुखता से रखी। प्रान्तीय वित्त सचिव राजीव खर्कवाल एवं उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने नियमावली पर अपनी बात रखी।
आनलाइन बैठक में केन्द्रीय महासचिव जेसी पन्त, केन्द्रीय वित्त सचिव रामकुमार, प्रान्तीय संगठन सचिव गिरीश पांडे, प्रचार सचिव मनोज कंडवाल, संगठन सचिव विमल कुलियाल, प्रान्तीय उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, आरपी नौटियाल, दीपक पाठक एवं बबलू सिंह, वित्त सचिव राजीव खर्कवाल एवं सह वित्त सचिव विकास कुमार मौजूद रहे।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...