बुधवार, 5 अगस्त 2020

शेयर में धन लगाने के नियम 

शेयर में धन लगाने के नियम 



प0नि0डेस्क
देहरदून। एक शेयर ब्रोकर ट्रेडेड मूल्य पर धन कमाता है। इसलिए ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस मुफ्रत में सलाह दिया करते हैं। लेकिन इस बात को कतई न भूलें कि जब भी नुकसान होगा, निवेश का ही होगा। अगर निवेशक धन से हाथ नहीं धोना चाहते तो उन्हें शेयर में निवेश के लिए कुछ बुनियादी नियमों का पालन करना चाहिये।
इसके लिए सबसे पहले निवेश से पहले टिप्स का अध्ययन करें। लिटमस टेस्ट करें। आपके निवेश करने के पहले किसी भी विश्लेषक की टिप्स का कुछ समय तक परीक्षण करें। उसके बाद ही फैसला करें। कई ब्रोकरेज हाउस अपनी बड़ी रिसर्च टीम का दावा करते हैं। उनकी रोजाना रिपोर्ट आती हैं। इनमें से कितनी सही रहती होंगी, यह पता लगाना जरूरी है।
लेकिन निवेश के पहले रिसर्च करें, बाद में नहीं। निवेश के पहले शेयर के बारे में ठीक से रिसर्च करें। उस पर ब्रोकर से विस्तार से रिपोर्ट मांगें। लंबी अवधि की संभावनाएं अच्छी हों तभी निवेश करें। ट्रिगर प्राइस और टार्गेट प्राइस वाली टिप्स पर समय बर्बाद नहीं करें।
यह भी ध्यान रखें कि जो तेज चढ़ता है, तेज गिरता है। जब भी ऊंचाई पर कोई आंकड़ा देखा जाता है, उसमें प्रगति की बड़ी संभावना दिखाई देती है। लेकिन जब कोई शेयर काफी बढ़ चुका हो या किसी सेक्टर में काफी तेजी आ चुकी हो, सतर्क रहना चाहिए। ज्यादा पीई अनुपात का मतलब है कि भविष्य में प्रगति दर घटने वाली है।
होशियारी दिखाने से बेहतर है कि समय नहीं है तो म्यूचुअल फंड में धन लगायें। अगर आपके पास अपने पोर्टफोलियो में नए शेयर चुनने का समय नहीं है तो शेयर बाजार में सीधे धन नहीं लगाएं। सिस्टैमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान सिप में निवेश से भी अच्छा मुनाफा अर्जित किया जा सकता है। 


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...