सोमवार, 7 सितंबर 2020

बालों को बैक काम्ब करने के लिए आसान से स्टेप्स

बालों को बैक काम्ब करने के लिए आसान से स्टेप्स



प0नि0डेस्क
देहरादून। आपकी हेयर स्टाइल आपके लुक में बड़ा परिवर्तन ला सकती है। स्मार्ट दिखने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप हेयर स्टाइलिंग के एक्सपर्ट ही हों। कई आसान हेयर स्टाइल्स के जरिए भी अपने लुक को निखारा जा सकता हैं। हालांकि इसके लिए सही तकनीक अपनाने की जरूरत होती है ताकि एक परपफेक्ट लुक मिल सके। 
इसकी सही तकनीक है कि बालों को बैक काम्ब करके बाल बनाएं। जब इस तरह बाल बनाये जाते है तो अपनी पसंद व हेयरस्टाइल की जरूरत के अनुसार जूड़े की हाइट को तय कर पाती हैं। वहीं दूसरी ओर इससे एक नीट लुक मिलता है। इतना ही नहीं बालों में कई बार वाल्यूम एड करने के लिए भी बैक काम्बिंग की जरूरत पड़ती है। बहुत सी महिलाओं को बैक काम्ब करना नहीं आता और गलत तरीके से बैक काम्बिंग करने पर उनके बाल उलझ जाते हैं। 
किसी भी हेयर स्टाइल को बनाते समय यह सुनिश्चित करने की जरूरत होती है कि बाल साफ हों। इससे हेयर स्टाइलिंग का लुक निखरकर आता है। इसी तरह बैक काम्बिंग से पहले अगर बाल गंदे होंगे तो ऐसे में काम्ब करना व उससे एक सुंदर लुक देना मुश्किल हो जाएगा। बालों को धोने और सूख जाने के बाद बालों में वाल्यूमाइजिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इसके लिए ब्रश पर स्प्रे का यूज करें और फिर उसे अपने बालों में इस्तेमाल करें। इससे प्राडक्ट समान मात्रा में बालों में फैलता है।
इसके बाद अपने सिर को नीचे की तरफ करें और बालों को जड़ों से छोर तक शुरू करके हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। यह बालों में कुछ और वाल्यूम एड करता है।
आईना देखें और अपने बालों के एक हिस्से को चुनें, जिसे बैक काम्ब करना चाहते हैं। ध्यान रखें कि आगे के हिस्से में थोड़े बालों को छोड़े, जिनसे बाद में जूड़ा या चोटी बना सकें। इसके बाद इसे सिर के ऊपर सीधा रखें। सुनिश्चित करें कि सभी स्ट्रैंड पकड़े हुए हैं। अब बालों को बैक काम्ब करना शुरू करें। ऐसा करने के लिए बालों के बीच में एक कंघी या ब्रश रखें। अब स्कैल्प से और जहां बालों को पकड़ रहे हैं, इसे सीधे नीचे की ओर स्ट्रोक में यानि स्कैल्प की ओर ले जाना शुरू करें। 
इस प्रक्रिया को तब तक दोहराते रहें, जब तक बेस में बालों में वाल्यूम नजर ना आने लग जाए। हो सकता है कि इस समय पर बालों थोड़े अनटाइडी नजर आएं, लेकिन वास्तव में बालों को ऐसे ही होना चाहिए। इसके बाद बालों के दूसरे किनारों पर भी यही प्रक्रिया दोहराएं। जब बालों को बैक काम्ब कर लें तो इसके बाद आगे छोड़े हुए हिस्से को जूड़ा बनाए हुए बालों के उपर रखें और फिर पीछे ले जाकर पिनअप कर लें। बैक काम्ब तकनीक से जूड़ा रेडी हैं।
बैक काम्ब करने के बाद अपने हेयर स्टाइल्स को सेट करने के लिए हेयरस्प्रे का यूज करना चाहिए। इससे हेयर स्टाइल को एक नीट लुक मिलता है।
बैक काम्बिंग के दौरान बालों के साथ बहुत अधिक हार्श ना हो। मसलन बैक काम्ब करते हुए बालों को हल्के हाथों से ही काम्ब करें। इससे बैक काम्बिंग करने में परेशानी नहीं होगी।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...