रविवार, 20 सितंबर 2020

छात्रावृत्ति के आवेदन पत्रों का वितरण व जमा करने की प्रक्रिया

छात्रावृत्ति के आवेदन पत्रों का वितरण व जमा करने की प्रक्रिया



देहरादून। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (अ0प्रा0) डी0के0 कौशिक ने अवगत कराया है कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं/आश्रितों को उत्तराखण्ड सैनिक पुनर्वास संस्था की ओर से देय वर्ष 2020-2021 की छात्रवृत्ति के आवेदन पत्रों का निःशुल्क वितरण एवं जमा करने की प्रक्रिया 25 सितम्बर से प्रारम्भ की जायेगी।  
उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र प्राप्त करने से पूर्व भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाएं अपने पाल्यों की पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों का प्रतिशत सुनिश्चित कर ले जो जिला सैनिक कल्याण  कार्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा हैं। आवेदन पत्र जमा करते समय समस्त मूल दस्तावेज लाने आवश्यक हैं। 
इसके अतिरिक्त एक अन्य जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग डिग्री एवं मेडिकल डिग्री कोर्सेज के आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है। इंजीनियरिंग कोर्स के अतिरिक्त अन्य सभी कोर्सेज के आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...