मर्जी से नहीं किया जायेगा बाजार बंद
दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में हुआ फैसला
संवाददाता
देहरादून। दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कौर ग्रुप की एक अति आवश्यक वर्चुअल मीटिंग बाजार बंदी को लेकर बुलाई गई। इसमें व्यापार मंडल के अलग-अलग बाजारों के प्रतिनिधि सम्मलित हुए तथा बाजार बंदी को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान कई सुझाव आए जिसमंे व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों कहा गया कि कुछ चुनिन्दा लोगांे द्वारा जिनका छोटे और मंझोले व्यापारियों से कोई संबंध नही है और न ही कोई सरोकार है, उनके द्वारा बाजार में भ्रांतिया फैलाई जा रही है कि व्यापारी शनिवार और रविवार को लाकडाउन करना चाहते है। ये वो वर्ग जिनके बड़े-बड़े मॉल है, बड़े-बड़े शापिंग काम्प्लेक्स है। ये इनकी अपनी निजी राय हो सकती है जबकि व्यापार मंडल के तमाम प्रतिनिधियांे द्वारा सुझाव आये कि अगर सरकार निर्णय लेती है तो ही बाजार बंदी को लेकर कोई निर्णय मान्य होगा।
व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि जो साप्ताहिक बंदी रविवार की है वो साप्ताहिक बंदी की जगह सम्पूर्ण लाकडाउन होना चाहिये साथ ही सेनेटाइज का काम शहर और बाजारांे में होना चाहिए। या फिर 14 दिनों का सम्पूर्ण लाकडाउन लगे। अथवा बाजारांे का समय सुबह 10ः00 से शाम 7ः00 बजे तक किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि ये भी तभी संभव होगा जब सरकार या प्रशासन द्वारा निर्णय लिया जाएगा। किसी भी संगठन द्वारा जबरन बाजार बंद कराने पर व्यापारी उसका कड़ा विरोध करेगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि यदि सरकार या प्रशासन द्वारा कोई बंदी का आदेश आता है तो ही व्यापारी उस आदेश का पालन करेंगे। नही तो किसी के कहने पर बाजार बंद नही किया जाएगा। बाकी व्यापारी अपने आप में स्वतन्त्र है कि उसे अपनी दुकान बंद करनी है या नही। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि किसी भी व्यापारी पर जबरदस्ती उसका प्रतिष्ठान बंद करने का दबाव बनाने का काम न किया जाये।
वर्चुअल मीटिंग में अलग-अलग बाजारों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य संरक्षक पृथ्वीराज चौहान, अशोक वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर पफुलारा, उपाध्यक्ष हरीश विर्मानी, राजीव सच्चर, महासचिव पंकज दीदान, सहसचिव अनिल आनंद, कोषाध्यक्ष राकेश किशोर गुप्ता, संरक्षक रवि मल्होत्रा, सुशील अग्रवाल, तेज प्रकाश तलवार, हरीश गुप्ता, विश्वनाथ कोहली, संतोष कोहली, आर्गनाइजर सेक्रेटरी विनय नागपाल के अलावा पलटन बाजार, घोसी गली, डिस्पेंसरी रोड, राजीव गांधी काम्प्लेक्स, प्रफूट मार्केट, तहसील मार्केट, सरनीमल बाजार, रामा मार्केट, धामावाला, मोती बाजार, मच्छी बाजार, गुरु राम राय मार्किट, बाबू गंज, हनुमान चौक, दर्शनी गेट, पीपल मंडी, लोकल बस स्टैंड, कारगी चौक, बालक राम मार्किट, प्रेम नगर एवं अन्य कई बाजारों से अलग-अलग समय पर वर्चुअल मीटिंग में मौजूद रहे और अपनी राय रखी।