सोमवार, 7 सितंबर 2020

पबजी बैन के बाद अक्षय कुमार लाये एफएयू-जी गेम 

पबजी बैन के बाद अक्षय कुमार लाये एफएयू-जी गेम 



अक्षय कुमार ला रहे गेमर्स के लिए नया फीयरलेस एंड यूनाइटेड-गार्डस गेम
एजेंसी
नई दिल्ली। भारत सरकार ने बीते दिनों पाप्युलर बैटल रायल गेम पबजी मोबाइल समेत 118 विदेशी ऐप्स पर बैन लगा दिया है और इसके बाद लाखों यूजर्स पबजी के विकल्प के तौर पर दूसरे गेम्स खोज रहे हैं। अब बालिवुड एक्टर अक्षय कुमार की ओर से पहला मेड-इन-इंडिया बैटल रायल गेम एफएयू-जी अनाउंस किया गया है। यानी कि पबजी बैन के चलते प्लेयर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है और अब वे आत्मनिर्भर भारत को सपार्ट करते हुए नया गेम खेल पाएंगे।
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नए गेम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को सपोर्ट करते हुए मैं एक ऐक्शन गेम फेयरलेस एंड यूनाइटेड-गार्डस प्रेजेंट कर रहा हूं। एंटरनेटमेंट के अलावा प्लेयर्स हमारे सैनिकों की शहादत के बारे में भी सीखेंगे। उन्होंने लिखा कि इस गेम से मिलने वाले रेवन्यू का 20 फीसदी भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा, जो भारतीय सेना से जुड़े लोगों के लिए काम करता है।
नया एफएयू-जी गेम एक्टर का पहला गेमिंग वेंचर है, यानी खुद अक्षय यह गेम भारतीय प्लेयर्स के लिए लेकर आ रहे हैं। एफएयू-जी गेम से जुड़े बाकी डीटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस गेम का एक पोस्टर शेयर किया है और उसपर कमिंग सून लिखा नजर आ रहा है। ऐसे में जल्द ही मल्टीप्लेयर बैटल रायल गेम अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर गेमर्स के लिए उतारा जा सकता है। कई सोशल मीडिया यूजर्स अभी से इसे पबजी के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रहे हैं।
भारत में पबजी मोबाइल खेलने वाले लाखों प्लेयर्स थे और गेम बैन किए जाने का असर उन सभी पर पड़ा है। ऐसे में नया एफएयू-जी गेम आना उन्हें बड़ी राहत दे सकता है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि नया गेम मोबाइल प्लैटफार्म्स पर उपलब्ध होगा या फिर डेस्कटाप पर भी खेला जा सकेगा। माना जा रहा है कि अगर गेम के ग्राफिक्स और कंट्रोल्स पबजी की टक्कर के हुए तो यह बड़ा हिट हो सकता है। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी और फाइनल गेम सामने आने का इंतजार करना ही बेहतर है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...