गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

बाइक चलाते समय कुछ जरूरी बातें ध्यान रखें

बाइक चलाते समय कुछ जरूरी बातें ध्यान रखें



जिन्हें नजरअंदाज करने से अक्सर घट सकती है दुर्घटना
प0नि0डेस्क
देहरादून। बाइक चलाने के दौरान लोग अक्सर कई ऐसी बातों को आमतौर पर नजरअंदाज कर देते हैं, जो दुर्घटना की वजह बन सकते हैं। दुर्घटना कभी भी और कहीं भी हो सकता है। ऐसे में अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहिए। कुछ ऐसी बेसिक बातें हैं, जिन्हें बाइक चलाने के दौरान जरूर याद रखनी चाहिये।
बाइक चलाने वाले ज्यादातर लोग अपनी सुरक्षा के लिए कम बल्कि चालान कटने से बचने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से वे कोई भी सस्ता हेलमेट खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। बाइक चलाते वक्त हमेशा सर्टिफाइड हेलमेट ही पहनें। हेलमेट खरीदते वक्त यह भी ध्यान रखें कि यह अच्छे मटीरियल का बना हो और सिर पर सही से फिट आता हो। कभी भी रोड-साइड सेलर से हेलमेट न खरीदें।
बाइक की स्पीड पर हमेशा नजर रखें। सड़कों और नियमों के मुताबिक ही अपनी बाइक की स्पीड रखें। बाइक राइडिंग के दौरान जरा भी नजर चूकी तो मुसीबत में फंस सकते हैं। दोनों ब्रेक के सही इस्तेमाल से बाइक रोकने में सफल होते हैं तो एक अच्छे बाइकर हैं। यह सुरक्षा की दृष्टि से भी सही है इसलिए दोनों ब्रेक का सही इस्तेमाल करना सीखें।
रोजाना बाइक चलाने वाले ज्यादातर लोग इस मामले में लापरवाही करते हैं। कहीं मुड़ना हो या रुकना हो तो इसकी सूचना समय से दें। लेन में अपनी दिशा अचानक से न बदलें। ट्रैफिक को अपने अगले मूव के बारे में इंडिकेटर से या जरूरी हो, तो हाथ से भी बताएं। सामने या अगल-बगल जा रही गाड़ियों से उचित दूरी बनाए रखें। ट्रैफिक में हैं तो आसपास की स्थितियों पर नजर रखें। किसी भी गाड़ी के ज्यादा पास जाने की कोशिश न करें।
अंधे मोड़ पर काफी दुर्घटनाएं होती हैं। कभी भी ओवरटेक जल्दबाजी में न करें, खासकर जब बड़े वाहनों से आगे निकलना हो। ऐसा करने पर अगर आगे अंधा मोड़ होगा तो खतरे में पड़ सकते हैं। बारिश या बर्फबारी में बाइक चलाने से बचें। ऐसे मौसम में सड़कों पर फिसलन होती है, जिसकी वजह से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
एबीएस यानी ऐंटी-लाक ब्रेकिंग सिस्टम कई बार हादसों को टालने में मददगार होता है। एबीएस से लैस बाइक ही खरीदने की कोशिश करें। अब कम कीमत वाली बाइक्स में भी यह फीचर मिलता है। अप्रैल से 125 सीसी और उससे अधिक क्षमता वाली बाइक्स में एबीएस और 125 सीसी से कम क्षमता वाली बाइक्स में सीबीएस अनिवार्य हो जाएगा। इस वजह से पैसा एबीएस या सीबीएस वाली बाइक्स में ही लगाएं।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...