एज्युकेमी के यूपीएससी छात्रों के लिये चार नये आनलाइन कोर्स
यह कोर्स आगामी मेन्स 2020 के लिये उनकी तैयारी में सहायक साबित होंगे
संवाददाता
देहरादून। नान-एसटीईएम सेगमेंट में देश की पहली टेस्ट प्रेप एजुकेशन टेक्नोलाजी कंपनी एज्युकेमी जिसका लक्ष्य दूसरों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंकों को बढ़ाना है, ने यूपीएससी के छात्रों के लिये चार नये कोर्सेज की घोषणा की। इन कोर्सेज को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यह आगामी मेन्स 2020 के लिये उनकी तैयारी में सहायक हो सकें।
नये कोर्सेज में एज्युकेमी सोशियोलाजी मेन्स सपोर्ट प्रोग्राम जिसमें 60 दिन का तेज गति वाला प्रोग्राम है जिसमें महत्वपूर्ण विषय का रिविजन, आदर्श प्रश्नों और उत्तरों की चर्चा, टेस्ट सीरीज और टेस्ट सीरीज पर चर्चा शामिल हैं। वहीं एज्युकेमी जियोग्राफी मेन्स सपोर्ट प्रोग्राम 30 दिन का तेज गति वाला प्रोग्राम, जिसमें महत्वपूर्ण विषय और इस साल की परीक्षा के लिये प्रासंगिक आदर्श प्रश्नों और उत्तर पर चर्चा शामिल हैं।
जबकि एज्युकेमी एसे मेन्स सपोर्ट प्रोग्राम निबंध लेखन कुशलताओं को निखारने के लिये टेस्ट सीरीज और टेस्ट पर चर्चा के साथ एक दमदार एसे सपोर्ट प्रोग्राम है। इसी तरह एज्युकेमी जनरल स्टडीज मैन्स सपोर्ट प्रोग्राम 60 दिन का तेज गति वाला प्रोग्राम, जिसमें प्रश्नों और उत्तरों के जरिये प्रमुख जीएस सेक्शंस को शामिल किया गया है।
नये कोर्सेज जोड़ने के बारे में एज्युकेमी के सीईओ और को-फाउंडर चंद्रहास पाणिग्रही ने कहा कि हम भागीदारीपूर्ण कक्षाओं की पेशकश कर और सीखने के लिये सुगम वातावरण को प्रोत्साहित कर स्टूडेन्ट्स के मार्गदर्शन की अपनी प्रतिबद्वता पर खरे उतरे हैं। हमने सावधानी से अनुभवी और युवा टीचर्स का सही मिश्रण रखा है, ताकि अपने सभी स्टूडेन्ट्स को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी का प्रशिक्षण प्रदान कर सकें।
एज्युकेमी ने सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की गतिशील प्रकृति को ध्यान में रखते हुए तकनीकें बनाई हैं। अनूठे फीचर्स से स्टूडेन्ट्स को रेफरेंस की किताबें पढ़ने में मदद मिलती है, उनमें विश्लेषण की कुशलता विकसित होती है, उन्हें रोजाना कक्षा का सारांश बताया जाता है। शंकाएं दूर करने के लिये लाइव क्लासेस होती हैं और बातचीत के लिये एक सिस्टम है, जिसमें स्टूडेन्ट्स गंभीर महत्वाकांक्षी स्टूडेंट्स का साथ पाते हैं।
गौर हो कि एज्युकेमी नान-स्टेम सेगमेंट में देश की पहली एजूकेशन टेक्नोलाजी कंपनी है, जिसने एआई और अत्याधुनिक टेक्नोलाजी के आधार पर मूल्यांकन का एक ढांचा विकसित किया है। स्टूडेन्ट्स के लिये जानकारी और ज्ञानवधर््न वाले वातावरण की पेशकश कर और लाइव क्लासेस, हाथ से लिखे नोट्स और एक संवादपरक प्लेटफार्म पर केन्द्रित होकर प्रत्येक व्यक्ति के लिये सीखने के अनुभव को समृद्व बनाना प्राथमिकता है।