शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

एसबीआई कार्ड उपभोक्ताओं के लिए लाया अपने फेस्टिव आफर्स

एसबीआई कार्ड उपभोक्ताओं के लिए लाया अपने फेस्टिव आफर्स



उपभोक्ता 84,500 दुकानदारों और 1.3 लाख से ज्यादा स्टोर्स पर ईएमआई सुविधा का उठा सकते हैं लाभ
संवाददाता
देहरादून। एसबीआई कार्ड इस त्योहारी सीजन में अपने कार्डधारकों की खुशियों को बढ़ाने के लिए तैयार है। कंपनी द्वारा मौजूदा समय में बदलते ट्रेंड और उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखकर 2 हजार शहरों के लिए 1000 से ज्यादा आफर्स विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं। 
इन आफर्स की व्यापक रेंज में 300 से ज्यादा राष्ट्रीय, 700 से ज्यादा रीजनल एवं हाइपर लोकल आफर्स शामिल हैं। एसबीआई कार्ड द्वारा यह आफर्स कई श्रेणियों में दिए जा रहे हैं, जिसमें फैशन और लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल, ज्वैलरी, डिपार्टमेंटल स्टोर, ट्रैवेल एवं आनलाइन मार्केटप्लेस जैसे क्षेत्र शामिल हैं। यह आफर्स अमेजन, ब्रैंड फैक्ट्री, क्रोमा, कैरेटलेन, फैबइंडिया, फर्स्ट क्राई, ग्रोफर्स, होमसेंटर, सैमसंग मोबाइल, लायड्स, मोर हाइपर मार्केट, मोर सुपरमार्केट, पैंटालून्स और क्लिक्स जैसे प्रमुख ब्रांड्स पर राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध हैं। इन आफर्स में आकर्षक कैशबैक्स एवं 10 फीसद तक के इंस्टैंट डिस्काउंट्स शामिल हैं।
एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि हर साल हमारा प्रयास रहता है कि हम अपने ग्राहकों को सावधानीपूर्वक तैयार किए जाने वाले राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय आफर्स के साथ उनकी त्योहारी खरीदारी पर अधिकतम बचत प्रदान करें और उन्हें शानदार अनुभव दें।  इस साल हमने 1000 आफर्स तैयार किए हैं, यह आफर्स 2000 शहरों में मौजूद स्टोर में और आनलाइन दोनों जगहों पर राष्ट्रीय एवं स्थानीय दुकानदारों के पास उपलब्ध होंगे। 
इसके अलावा त्योहारी खरीदारी को और अधिक किफायती बनाने के लिए एसबीआई कार्ड के ग्राहक अब 1.3 लाख से अधिक स्टोर्स पर खरीदारी के लिए ईएमआई सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई कार्ड ने राष्ट्रीय आफर्स के अलावा छोटे कस्बों एवं शहरों के उपभोक्ताओं के लिए कई क्षेत्र विशिष्ट एवं हाइपर लोकल आफर्स भी तैयार किए हैं। 
एसबीआई कार्ड ने दुर्गा पूजा के त्योहार और नवरात्र के लिए कई प्रादेशिक ब्रांड्स से साझेदारी की है। इससे ग्राहक 17 शहरों में 1100$ स्टोर्स में कैशबैक आफर्स और 120$ डिस्काउंट आफर्स से शानदार बचत कर सकेंगे। 46 शहरों के लिए 700 से ज्यादा हाइपर लोकल आफर्स तैयार किए गए हैं, जिसमें 10 से 55 फीसद तक के डिस्काउंट्स भी शामिल हैं।
एसबीआई कार्ड के ग्राहक 84,500 दुकानदारों और 1.3 लाख से अधिक स्टोर्स पर ईएमआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इलेक्ट्रानिक्स और मोबाइल की श्रेणी में 14 ब्रैंड्स पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के ईएमआई का फायदा उठाया जा सकता है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...