सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

जनता को न्याय मिलना तो दूर, ढूंढे नहीं मिल रहे उनके मांग पत्रः मोर्चा 

जनता को न्याय मिलना तो दूर, ढूंढे नहीं मिल रहे उनके मांग पत्रः मोर्चा 



- जनता की शिकायतों व मांग संबंधी पत्रों का कोई अता पता नहीं 
- एक विभाग से दूसरे विभाग तक जाने में गुम हो रहे हैं पत्र 
- कैसे मिलेगा जनता को न्याय है! 
संवाददाता
विकासनगर।  जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन  के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि डबल इंजन की (इंजन रहित) सरकार में जनता के शिकायती/मांग पत्रों पर कार्रवाई होना तो दूर, विभाग में पत्र ढूंढे नहीं मिल रहे हैं यानी एक विभाग से दूसरे विभाग में पत्र प्रेषित होने के उपरांत पत्रों का कोई अता पता नहीं।      
नेगी ने कहा कि आलम यह है कि शासन से निदेशालय/निगमों/ जिलाधिकारी/आयुक्त कार्यालयों को प्रेषित पत्र इन कार्यालयों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तथा इसके विपरीत उपरोक्त कार्यालयों से प्रेषित पत्र शासन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। प्रदेश की जनता न्याय पाने की उम्मीद में भटकती रहती है, लेकिन उसको यह नहीं मालूम कि उनके पत्र तो कहीं रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...