शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

जीमेल को खाली कर बनाये ढेर सारी स्टोरेज स्पेस

जीमेल को खाली कर बनाये ढेर सारी स्टोरेज स्पेस



अगर जीमेल स्टोरेज को फ्री करना हो तो आजमाये आसान उपाय
प0नि0डेस्क
देहरादून। सभी जीमेल यूजर्स को गूगल की ओर से 15 जीबी का फ्री स्टोरेज जीमेल अकाउंट बनाने पर मिलता है। हालांकि यह स्टोरेज स्पेस सभी गूगल प्राडक्ट्स पर मिलाकर मिलता है। यानी जीमेल से लेकर गूगल ड्राइव तक एक अकाउंट पर 15 जीबी स्टोरेज ही फ्री मिलता है। ऐसे में पता नहीं चल पाता कि स्टोरेज किस वजह से भर रहा है या कौन सी फाइल्स डिलीट कर स्टोरेज प्रफी किया जा सकता है। हालांकि इसका पता लगाने का एक आसान तरीका बिल्ट-इन जीमेल फीचर है।
सबसे पहले देखना होगा कि कौन सी स्टोरेज सर्विस कितना डेटा इस्तेमाल कर रही है। इसके लिए one.google.com/storage यूआरएस अपने ब्राउजर में डालें और लाग-इन करें। इसके बाद हर गूगल प्राडक्ट की ओर से इस्तेमाल किया गया स्टोरेज स्पेस दिख जाएगा। अगर स्टोरेज का बड़ा हिस्सा जीमेल ने इस्तेमाल किया हो तो आगे के स्टेप्स फालो करें।
इनबाक्स में रिटेलर्स, मेलिंग लिस्ट और बाकी सोर्स से ढेर सारे ऐसे ईमेल आते हैं, जो किसी काम के नहीं होते। ऐसे जंक मेल्स के पफुर्सत पाने का तरीका अनसब्क्राइब कर देना होता है। ऐसे मेल्स को मार्क करने के बाद रिपोर्ट स्पैम आप्शन पर टैप कर सकते हैं। इसके बाद गूगल अपने आप ऐसे मेल्स को स्पैम मार्क कर देगा। इसके अलावा अलग प्रमोशन और सोशल टैब्स में ऐसे ढेरों मेल्स दिखेंगे, जिन्हें सिलेक्ट करके डिलीट किया जा सकता है।
ढेर सारे ईमेल्स के साथ आए अटैचमेंट्स भी बड़ा स्टोरेज स्पेस लेते हैं और इन्हें भी गैरजरूरी होने पर डिलीट कर देना चाहिए। अपने डेस्कटाप पर जीमेल ओपन करिए और सर्च विंडो में साइजः 5 एम लिखकर सर्च करिए। इसके बाद वे सभी मेल्स दिख जाएंगे, जिनके अटैचमेंट्स 5 एमबी से ज्यादा के हैं। यहां जरूरी मेसेजेस को छोड़ते हुए बाकी गैर-जरूरी ईमेल्स डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आखिर में मेल का ट्रैश भी क्लिकर करना ना भूलें।
अगर कई-कई साल पुराने ईमेल्स अब तक साफ नहीं किए गए हैं तो जाहिर सी बात है, ढेर सारा स्टोरेज स्पेस इस्तेमाल होगा। इसके लिए सर्च विंडो में ओल्डर एंड देन लिखकर सर्च कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर 1 साल पुराने मेल देखने हों तो लोल्डर एंड देनः 1 वाई लिखकर सर्च करिए और सभी पुराने मेल्स दिख जाएंगे। ऐसे ईमेल्स को एक-एक कर या फिर एक साथ डिलीट किया जा सकता है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...