त्यौहारों के मद्देनजर संडे को भी खुले बाजारः व्यापारी
दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने मेयर से की मांग
संवाददाता
देहरादून। दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन के नेतृत्व में मेयर सुनील उनियाल गामा से त्योहारों को मद्देनजर संडे को बाजार खोले जाने की मांग की और इस विषय में उन्हें ज्ञापन सौंपा।
गौर हो कि त्यौहारों का सीजन शुरू हो रहा हैं जिसमंे नवरात्रि से लेकर दीपावली तक सभी त्यौहार आने हैं तथा व्यापारी वर्ग के हितों को देखते हुए दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की तरपफ से मेयर से कहा गया कि त्योहारों के इस सीजन मंे आने वाले 6 रविवार तक बाजार खुलवाये जायें।
उनका कहना था कि ताकि व्यापारी वर्ग अपना कुछ व्यवसाय इन त्यौहारांे के दिनों में कर सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना व्यापारी वर्ग ने ही किया और अब व्यापार मंडल व्यापारिक हितो को देखते हुए आग्रह करता हैं कि व्यापारी वर्ग की इस मांग को उनके व्यापारिक हितों को देखते हुए पूरा किया जाये।
व्यापारियों ने कहा कि अखबारों के माध्यम से जो अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण अभियान शुरू होने की बात सामने आयी है, उस पर मेयर से दीवाली तक ऐसा अभियान न चलाने की भी मांग की गई ताकि व्यापारी अपना व्यवसाय बिना किसी भय के निर्भीक होकर कर सके। इस पर मेयर द्वारा आश्वासन दिया गया कि व्यपारियों की मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, शेखर पफुलारा महासचिव, पंकज डिडान सहसचिव, अनिल आनंद, रवि मल्होत्रा, अमन सडाना, केवल कुमार, सनी कुमार, रोहित बहल, प्रवीण कुकरेजा आदि व्यापारी मौजूद रहे।