मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

उमंग एप से जमा करें पेंशनर लाइफ सर्टिफिकेट

उमंग एप से जमा करें पेंशनर लाइफ सर्टिफिकेट



प0नि0डेस्क
देहरादून। पेंशनरों को अपनी पेंशन वक्त पर पाने के लिए जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जरूरी होता है। लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र पेंशनर के जीवित होने का सबूत होता है। अगर यह वक्त पर जमा ना किया जाए तो पेंशनर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, पेंशन रुक भी सकती है। ऐसे में लाइफ सर्टिफिकेट संबंधित विभाग में जमा करना होता है।
इसके लिए पहले दफ्रतरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। अगर आप स्मार्टफोन यूज करते हैं तो बड़ी आसानी से यह काम घर बैठे कर सकते हैं। आपको अपना लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने या जमा करने के लिए अब बैंक, सीएससी या ईपीएफओ आफिस जाने की जरूरत नहीं है। उमंग एप की मदद से घर बैठे अपने स्मार्टफोन से अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना कर जमा कर सकते हैं। 
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह कि उमंग एप से जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनता है? उमंग एप से आनलाइन डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए 12 अंकों का आधार नंबर और आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके साथ ही पेंशन जारी करने वाली संस्था (बैंक, पोस्ट आफिस या कोई एजेंसी) के पास आधार नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। एक बायोमेट्रिक डिवाइस जो उंगलियों के निशान कैप्चर कर सके और कम से कम विंडो 7.0 वाला कंम्प्यूटर या लैपटाप या कम से कम एंड्रायड 4.0 युक्त मोबाइल या टैबलेट होना चाहिए। कंप्यूटर या मोबाइल पर इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
गूगल प्लेस्टोर से उमंग एप डाउनलोड कर लीजिए। एप खुलने पर इसमें जीवन प्रमाण सर्विस सर्च करें। इसके बाद मोबाइल से बायोमेट्रिक डिवाइस कनेक्ट करें। जीवन प्रमाण सर्विस के तहत जर्नल लाइफ सर्टिफिकेट के टैब पर क्लिक करें। यहां पर पेंशन प्रमाणीकरण टैब में आधार नंबर और मोबाइल नंबर दिखेगा। दोनों चीजें सही हैं तो जेनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करें। मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को निर्धारित जगह पर भरें और सबमिट करें। बायोमेट्रिक डिवाइस की मदद से अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करें। फिंगरप्रिंट मिलने के साथ ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा। सर्टिफिकेट देखने के लिए व्यू सर्टिफिकेट पर क्लिक करें। आधार नम्बर की मदद से इसे देखा जा सकता है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...