शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड के साथ साझेदारी

 एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड के साथ साझेदारी

देश के ग्रामीण इलाकों में इंश्योरेंस सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए की साझेदारी



संवाददाता

देहरादून। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने अपने साझेदारी कार्यक्रम के तहत महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की ताकि टियर-2 और 3 श्रेणी के शहरों में इंश्योरेंस सेवाओं के दायरे का विस्तार किया जा सके। एसबीआई जनरल ने परिवर्तनशील देश के लिए सबसे भरोसेमंद जनरल इंश्योरेंस कंपनी बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसको हासिल करने की दिशा में यह साझेदारी मील का पत्थर साबित होगी।

एसबीआई जनरल नई कार, वाणिज्यिक वाहन, ट्रैक्टर एवं इस्तेमाल की गई पुरानी कारों के अलावा ग्राहकों को कई ऐड-आन सुविधाओं के साथ वाहन बीमा उपलब्ध कराने के लिए एमआईबीएल के साथ जुड़ा हुआ है। डिजिटल कारोबार के क्षेत्रा में एसबीआई जनरल ने महिन्द्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स के एक डिजिटल प्लेटफार्म पे-बीमा के साथ साझेदारी की है, जो ग्राहकों को किफायती बीमा समाधान उपलब्ध कराता है।

इस अवसर पर पी0सी0 कांडपाल एमडी एवं सीईओ एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने कहा कि महामारी के इस दौर में यह बात सामने आई है कि हमारी जनसंख्या के एक बड़े हिस्से के पास अपने इलाज के खर्चों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य बीमा नहीं है। इस वक्त हमारे सामने सबसे बड़ी जरूरत यह सुनिश्चित करना है कि बीमा सेवाओं से वंचित लोगों तक यह सेवा पहुंचाई जाए तथा उन्हें बीमा से जोड़ा जाए।

उन्होंने कहा कि यह साझेदारी बेहद अहम है क्योंकि इसके माध्यम से टियर-2 और 3 श्रेणी के शहरों में अपने ग्राहकों की बीमा जरूरतों को पूरा करने की अपनी रणनीति के अनुसार आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। यकीन है कि स्वास्थ्य बीमा के प्रति लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने में इस साझेदारी की बेहद अहम भूमिका होगी साथ ही यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि स्वास्थ्य बीमा को ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।

डा0 जयदीप देवरे मैनेजिंग डायरेक्टर महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड ने कहा कि अपने साझेदारी कार्यक्रम के तहत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ इस गठबंधन से हम उत्साहित हैं। वास्तव में यह समाज के हर तबके के लोगों को बीमा से जोड़ने की पहल है, जिसे बीमा सेवाओं के वितरण हेतु पाइंट आफ सेल्स पर्सन्स की पहचान करने, उन्हें प्रशिक्षण देने तथा प्रमाणित करने के लिए डिजाइन की गई है साथ ही इससे देश में बीमा सेवाओं के दायरे का विस्तार भी होगा। 

हमें पूरा भरोसा है कि साथ मिलकर काम करते हुए हम लोगों को हेल्थ पालिसी के बारे में जानकारी देकर एवं इन सेवाओं को उपलब्ध कराते हुए उन्हें सशक्त बनाएंगे। 

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...