सोमवार, 14 दिसंबर 2020

मेरिटेशन ने दून में प्रीमियम यूजर्स के उपयोग में वृद्वि दर्ज की

 आकाश ने लाइव क्लासेस के उपयोग की समयावधि में दस गुना बढ़ोतरी का दावा किया

मेरिटेशन ने दून में प्रीमियम यूजर्स के उपयोग में वृद्वि दर्ज की

s


संवाददाता

देहरादून। कोविड-19 के कारण पढ़ाई-लिखाई में आई बाधाओं के चलते शिक्षा व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव आया। अब शिक्षा का माध्यम आफलाइन के बजाय आनलाइन हो गया है। देश में एडुटेक जगत के प्रमुख संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी मेरिटनेशन ने दून से अपने पेड यूजर्स यानी सेवाओं के इस्तेमाल के लिए भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या में शानदार वृद्वि दर्ज की है।

मेरिटनेशन ने हाल के महीनों में इस शहर में लाइव क्लासेस में भाग लेने वाले प्रीमियम यूजर्स द्वारा उपयोग के मिनटों में 10 गुना बढ़ोतरी दर्ज की है। गणित और विज्ञान विषयों के लाइव क्लासेज के उपयोग में क्रमशः 6 गुना और 12 गुना की वृद्वि दर्ज की गई है।

लाकडाउन की शुरुआत में प्रीमियम यूजर्स द्वारा इस प्लेटफार्म के उपयोग तथा हाल के महीनों में प्रीमियम यूजर्स द्वारा उपयोग के आंकड़ों की तुलना के आधार पर, उपयोग में प्रतिशत वृद्वि की गणना की गई है। आंकड़ों के अनुसार 10वीं कक्षा के छात्रों ने इस विकास में शानदार योगदान दिया है, जबकि 6 से 12 कक्षा के छात्रों के बीच इस प्लेटफार्म के उपयोग में लगातार बढ़ोतरी की प्रवृत्ति देखी गई।

इस पर टिप्पणी करते हुए नरसिम्हा जयकुमार सीईओ आकाश एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि मार्च 2020 के बाद से कोविड-19 की वजह से आनलाइन लर्निंग अब पढ़ाई का नया तरीका बन चुका है। पढ़ाई-लिखाई की प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के जारी रखने के लिए छात्रों ने बड़ी संख्या में वर्चुअल लर्निंग को अपनाना शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि यह सिलसिला बरकरार रहेगा। 

दून से मेरिटेशन प्लेटफार्म पर पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में वृद्वि से यह स्पष्ट हो जाता है कि उसके पढ़ाई के तरीके, अध्यापकों और पाठ्यक्रमों को स्वीकार कर रहे हैं। निकट भविष्य में छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने पाठ्यक्रमों को कस्टमाइज करना जारी रखेंगे ताकि उन्हें अपने घरों में सुरक्षित रहकर पढ़ाई करने में मदद मिल सके।

मेरिटनेशन भारत में आनलाइन लर्निंग के क्षेत्र में सबसे आगे है, जिसने वर्ष 2014 में लाइव क्लासेस की शुरुआत की थी। वर्तमान में इस प्लेटफार्म पर पंजीकृत छात्रों की संख्या 2.5 करोड़ से अधिक है, साथ ही इस ऐप को इंस्टाल करने वालों की संख्या 10 मिलियन से ज्यादा है तथा 47 मिलियन से ज्यादा बार यहां उपलब्ध टेस्ट पेपर को हल करने का प्रयास किया गया है। 

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने जनवरी 2020 में 12वीं कक्षा तक के छात्रों को शिक्षण सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी मेरिटेशन का अधिग्रहण किया और एप्लेट लर्निंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने इन्फो एज इंडिया लिमिटेड के साथ एक स्थायी समझौता किया।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...