गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा एक घंटे का उपवास

 पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा एक घंटे का उपवास

उत्तराखंड़ होटल एड रेसटोरेंट एसोशिएशन के समर्थन में सांकेतिक उपवास 



संवाददाता

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एंव कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत प्रदेश के पर्यटन को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध 11 बजे से 12 बजे तक मसूरी रोड़ स्थित अपने आवास में संकेतिक उपवास पर बैठे। उपवास के समापन पर प्रदेश के कौसोनी, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार सहित विभिन्न क्षेत्र से होटल व रेस्टोरेन्ट व्यवसाय से जुड़े उत्तराखण्ड़ होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट एसोशिएशन के व्यवसायियों ने उनसे भेंट कर कोविड़ से उत्पन्न पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी अपनी कठिनाईयों से अवगत कराया। 

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह कैसी बुद्धि है, यह कैसा निर्णय है कि राज्य कि आर्थिक गतिविधियों का मुख्य आधार पर्यटन पर ही सरकार हमला कर रही है। भाजपा की रैलियों को नही रोका जा रहा है परन्तु राज्य के पर्यटन से जुड़े होटल, रेस्टोरेन्ट, कुम्भ, क्रिसमस, विन्टर कार्निवल व नये साल के कार्यक्रमों पर प्रतिबन्ध लगाकर पर्यटन व्यवसाय पर चोट की जा रही है। जब ये कार्यक्रम हमारे यहां होने ही नही है तो पर्यटक क्यों आयेगा। 

उन्होने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से सवाल किया कि राज्य के व्यवसायी व राज्य की अर्थव्यवस्था इतने प्रतिबन्धो के साथ कैसे पटरी पर आयेगी? महत्वपूर्ण दिवसों पर पर्यटक राज्य का रुख करता है जिससे लाखों लोगों की रोजी रोटी चलती है। उन्होंने कहा कि कोविड से़ पहले ही पर्यटन हमारा चौपट हो चुका और विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लोगो के ऊपर बिजली, पानी और कर्मचारियों को बनाये रखने का भी भार पड़ा हुआ है जिस पर सरकार ने कोई सहायता नही की है। 

उन्होंने कहा कि वे उपवास पर सान्ता क्लाज के आवाहन् पर बैठे है। सान्ता क्लाज राज्य सरकार को सुबुद्धि प्रदान करें। 

इस अवसर पर रावत से भेट करने वाले होटल एंव रेस्टोरेन्ट के अध्यक्ष संदीप साहनी, शौलेन्द्र कर्णवाल, एस0सी0 गिलोतरा, अमित वैश्य, मन्नू कोचर, ईलियास अहमद, रामकुमार गोयल, रविश भटिजा, इन्द्रजीत सिंह, आलोक राठोर, सिद्धार्थ भटट्, सुमित सिंह, नीरज गुप्ता, नीरज गोयल, प्रणव गिलोतरा, संजय अग्रवाल आदि शामिल रहे।  


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...