इस बार 11 साल बाद मनाया जा रहा कुंभ मेला
प0नि0डेस्क
देहरादून। 12 साल में एक बार होने वाला कुंभ मेला 2021 में हरिद्वार में आयोजित हो रहा है। इससे पहले महाकुंभ का आयोजन 1986, 1998 और 2010 में हुआ है। भारत में महाकुंभ मेले को हिंदू धर्म की तीर्थयात्राओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। इस मेले में भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से श्रद्वालु शामिल होने के लिए आते हैं। भारत में कुंभ मेले को आस्था और विश्वास का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस पर्व को मनाने के लिए लाखों-करोड़ों लोग पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। इस बार ये संगम गंगा नदी पर होगा। देश की तीन पावन नदियों- गंगा, यमुना और अब लुप्त हो चुकी सरस्वती के संगम पर लोग अपने पापों का प्रायश्चित करने और मोक्ष पाने की लालसा में पहुंचते हैं। इस बार कुंभ का आयोजन 14 जनवरी से शुरू होकर अप्रैल महीने तक चलेगा।
सनातम धर्म में कुंभ मेले का काफी महत्व है। कुंभ मेले के आयोजन के पीछे एक पौराणिक कथा जुड़ी हुई है। प्राचीन धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक कुंभ मेले की कहानी समुद्र मंथन से शुरू होती है, जब देवताओं और असुरों में अमृत को लेकर युद्व की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उस वक्त जब मंदार पर्वत और वासुकि नाग की सहायता से देवताओं और असुरों के बीच समुद्र मंथन शुरू हुआ, तो उसमें से कुल 14 रत्न निकले। इनमें से 13 रत्न तो देवताओं और असुरों में बांट लिए गए, लेकिन जब कलश से अमृत उत्पन्न हुआ, तो उसकी प्राप्ति के लिए दोनों पक्षों में युद्व की स्थिति पैदा हो गई।
असुर अमृत का सेवन कर हमेशा के लिए अमर होना चाहते थे तो वहीं देवता इसकी एक बूंद भी राक्षसों के साथ बांटने को तैयार नहीं थे। ऐसे में भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण कर अमृत कलश को अपने पास ले लिया। उन्होंने ये कलश इंद्र के पुत्र जयंत को दिया और जब जयंत इस कलश को राक्षसों से बचाकर ले जा रहे थे तो कलश से अमृत की कुछ बूंदे धरती पर गिर गईं और ये बूंदे चार स्थानों पर गिरीं और वो चार जगह हैं- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन, इसीलिए हर 12 साल में कुंभ का आयोजन इन्हीं चार जगहों पर होता है। हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर, प्रयागराज में गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम पर, उज्जैन में शिप्रा नदी और नासिक में गोदावरी नदी के तट पर लोग कुंभ में डुबकी लगाते हैं। लोगों की मान्यता है कि अमृत कलश से गिरीं बूंदे आज भी इन स्थानों पर बहने वाली नदियों में व्याप्त हैं, इसीलिए लोग कुंभ मेले में शाही स्नान करते हैं।
वैसे तो कुंभ का आयोजन हर 12 वर्ष के बाद होता है, लेकिन महाकुंभ 2021 का आयोजन काफी खास है क्योंकि ये 12वें साल में नहीं बल्कि 11वें साल में हो रहा है और ऐसा 83 साल के बाद पहली बार होने जा रहा है। इससे पहले इस तरह का संयोग साल 1938 में बना था और ये संयोग ग्रहों की चाल के कारण होता है। दरअसल चंद्रमा, सूर्य, और बृहस्पति विभिन्न राशियों में किस स्थिति में हैं, इसके आधार पर कुंभ मेले का स्थान निर्धारित किया जाता है। हरिद्वार में कुंभ मेला तब आयोजित किया जाता है जब बृहस्पति कुंभ राशि में होता है, और सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है। बृहस्पति या गुरु बारह राशियों के चक्र को 11 साल, 11 महीने और 27 दिनों में पूरा करते हैं। इसका मतलब यह है कि हर 12 साल में बृहस्पति एक ही स्थिति में चले जाते हैं और कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं।
जब बृहस्पति अपना चक्र पूरा कर लेता है और फिर से कुंभ राशि में प्रवेश करता है और सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है तो हरिद्वार में कुंभ महापर्व का सही मुहूर्त बनता है। पूर्ण कुंभ मेला हर बारह साल में एक बार आयोजित किया जाता है। हर आठवां कुंभ मेला 11 साल बाद होता है और यही कारण है कि 21 वीं सदी का 8वां कुंभ 2021 में हो रहा है।
कुंभ मेला भले ही 12 साल में एक बार आयोजित होता हो लेकिन अर्धकुंभ हर 6 साल में आयोजित होता है। कुंभ के दो प्रकार हैं एक है अर्धकुंभ और दूसरा महाकुंभ। बता दें कि अर्धकुंभ केवल हरिद्वार और प्रयागराज में लगता है। उज्जैन और नासिक में लगने वाले पूर्ण कुंभ को सिंहस्थ कहा जाता है।
दरअसल 2021 में कुंभ का आयोजन कोरोना महामारी के बीच हो रहा है। ऐसे में यहां बहुत कुछ बदला-बदला दिखेगा। कोरोना काल के चलते पूरे कुंभ में कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना होगा। 2021 में कुंभ मेले में कुल 4 शाही स्नान और 9 गंगा स्नान होंगे।
पहला स्नान मकर सक्रांति (14 जनवरी) के अवसर पर होगा। दूसरा स्नान मुनी अमावस्या के दिन 11 फरवरी को होगा। तीसरा स्नान बसंत पंचमी के दिन 16 फरवरी को होगा। चौथा स्नान 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन होगा। पहला शाही स्नान 11 मार्च को महा शिवरात्रि के दिन होगा।
12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या के दिन दूसरा शाही स्नान होगा। 14 अप्रैल को बैसाखी वाले दिन तीसरा शाही स्नान होगा। 21 अप्रैल को राम नवमी के दिन पांचवा स्नान होगा। 27 अप्रैल को चौथे शाही स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन होगा।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।