शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

साहित्य सेवा हेतु हिन्दीभाषा डॉट कॉम को मिला 'राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड-2020

साहित्य सेवा हेतु हिन्दीभाषा डॉट कॉम को मिला 'राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड-2020

युष मंत्रालय के सदस्य डा0 उपाध्याय और सांसद शंकर लालवानी ने किया 26 राज्यों की 79 विभूतियों का सम्मान



संवाददाता

इंदौर (मप्र)। वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकार्ड एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्था इंडिया द्वारा इन्दौर में 'आत्मनिर्भर भारत' राष्ट्रीय कार्यशाला एवं राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड-2020 का आयोजन होटल मेरियट (विजय नगर) में किया गया। मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) के सदस्य डा0 दिनेश उपाध्याय थे। कार्यशाला में 28 श्रेणी में 26 राज्यों की 79 हस्तियों में साहित्य सेवा के अन्तर्गत मातृभाषा हिन्दी के प्रचार और अधिकृत राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने के लिए सतत कार्यरत हिन्दीभाषा डॉट कॉम को 'राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड-2020' से सम्मानित किया गया। 
      दोपहर में आयोजित इस गरिमामयी और भव्य समारोह की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी डा0 महेश गुप्ता ने की। मध्यप्रदेश सरकार के आयुष मंत्रालय के उप-संचालक एवं लायसेंस प्राधिकारी डा0 पी0सी0 शर्मा और मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी सहित मेहमान अतिथि अभिनेत्री सुश्री जेरीना बरूआ (असम) ने बेहद सक्रिय और लोकप्रिय पोर्टल के संस्थापक-सम्पादक अजय जैन 'विकल्प' को यह सम्मान पदक तथा प्रशस्ति-पत्र के रुप में दिया। सादर सम्मान स्वीकारते हुए जैन ने आयोजक डा0 राजीब पाल को पूरे मंडल की तरफ से हार्दिक धन्यवाद दिया।
इन्होंने सभी क़ो बताया कि सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन, संस्थापक-सम्पादक अजय जैन 'विकल्प' और संयोजक सम्पादक डा0 सोनाली नरगुन्दे  की अथक मेहनत व हिंदीभाषा डॉट कॉम द्वारा अनवरत यात्रा सहित, विद्यालयों एवं मंच पर स्पर्धा आदि से अब तक 87 लाख लोगों ने यहां भ्रमण करके अभियान को सराहा है। यहाँ गुजरात से असम तो दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल आदि तक हर राज्य से हर आयु के सैकड़ों रचनाकार जुड़े हुए हैं। मंच के मार्गदर्शक डा0 एम0एल0 गुप्ता 'आदित्य'(महाराष्ट्र) एवं सम्पादकीय मंडल ने भी इस उपलब्धि पर पूरे मंडल और सभी रचनाशिल्पियों को शुभकामनाएँ-बधाई दी है।
इस दौरान वाडिया ग्रुप एवं बाम्बे डाइंग मुम्बई के सीईओ डॉ. मिन्नी बाधनवाला की ओर से डा0 अमजद खान पठान ने मंच से डॉ. पाल को सम्मानित किया। कार्यशाला में भारत सरकार के सदस्य डा0 उपाध्याय एवं सांसद शंकर लालवानी ने भी संबोधित करते हुए सभी से राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।
समारोह में आयोजक मंडल के कपिल राव ने बताया कि देशभर से अवार्ड से सम्मानित किए जाने हेतु इस बार करीब 6 हजार लोगों के नाम आए थे। निर्णायक समिति ने इसमें से कुल 79 हस्तियों को उनके सेवा कार्यों के लिए चयनित करके सम्मानित किया। इसमें युवराज आनंदराव ठाकरे, साहित्यकार गोपाल चन्द्र मुखर्जी, किरण नगाकर, श्रीमति सोमा लहरी, फिल्म निर्देशक सुवेन्दु दास, श्रीमति पांचाली देव वर्मा (त्रिपुरा) आदि को भी सम्मान दिया गया। समारोह का संचालन हेमंत ठक्कर ने किया। डा0 एल0आर0 श्रीवास्तव ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...