रविवार, 31 जनवरी 2021

हवा में चार्ज होगा स्मार्टफोन

 हवा में चार्ज होगा स्मार्टफोन



शाओमी ने लान्च किया एयर चार्जर

एजेंसी 

नई दिल्ली। शाओमी ने एयर चार्जर पेश किया है। यह स्मार्टफोन चार्जर फोन को हवा में ही चार्ज कर देता है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस एयर चार्जर का वीडियो जारी किया है। एमआई एयर चार्जर रिमोट चार्जिंग तकनीक पर काम करता है, जिसमें चार्जर से कुछ पफीट की दूरी पर ही स्मार्टफोन चार्ज होने लगता है। 

चीनी कंपनी का यह अनोखा एयर चार्जर स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट वाच, फिटनेस बैंड और अन्य वियरेबल्स को चार्ज कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जर के जरिए एक साथ कई इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। इस स्मार्ट एयर चार्जर की खास बात यह है कि चार्जर के बीच में दीवार या फिर कुछ रुकावट आने के बावजूद यह तकनीक काम करता रहता है। 

शिओमी के अलावा मोटोरोला ने भी इसी तरह के अपने वायरलेस चार्जर तकनीक को चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वाइबो पर शेयर किया है। मोटोरोला का यह चार्जर तीन पफुट की दूरी से ही स्मार्टफोन को चार्ज कर सकता है।

शिओमी का यह वायरलेस एयर चार्जर ऐरे और एंटिना के साथ आता है। इस चार्जर में एक आइसोलेटेड चार्जिंग टावर दिया गया है जिसमें फाइव फेज इंटरफेस एंटिना दिया गया है जो स्मार्टफोन के लोकेशन को डिटेक्ट कर लेता है। साथ ही इसमें फेज कंट्रोल एरे भी दिया गया है जिसमें 144 एंटिना अलग से दिया गया है जो मल्टीमीटर वाइड वेव को एनर्जी में कन्वर्ट कर देता है। यह एयर चार्जर यूजर को एक अनोखा चार्जिंग एक्सपीरियंस कराता है।

चीनी कंपनी की यह नई चार्जिंग तकनीक स्मार्ट होम और नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलाजी का एक नमूना है। इस एयर चार्जर की मदद से यूजर के घर में रहने वाले स्मार्ट डिवाइसेज अपने आप चार्ज होते रहेंगे। हालांकि शिओमी ने अपने वीडियो में इस एयर चार्जर के जरिए स्मार्टफोन फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है यह नहीं बताया है। एमआई एयर चार्जर में 18 वाट या इससे ज्यादा फास्ट वायरलेस चार्जिंग एक्सपीरियंस किया जा सकता है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...