सोमवार, 11 जनवरी 2021

इस बार डीए में अच्छी बढ़ोत्तरी के आसार

इस बार डीए में अच्छी बढ़ोत्तरी के आसार



हर साल की तरह इस बार भी जनवरी और जुलाई में डीए में!

प0नि0ब्यूरो

देहरादून। महंगाई भत्ते पर रोक लगी है लेकिन सरकारी कर्मचारियों के फायदे की खबर आ रही है। हर साल की तरह इस बार भी जनवरी और जुलाई में डीए में बढ़ोतरी होगी। खबरों के मुताबिक डीए के 4 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। गौर हो कि इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 17 फीसदी है। हालांकि 2019 में यह बढ़कर 21 फीसदी हो गया था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से केंद्र सरकार ने बढ़ोतरी को जून 2021 तक फ्रीज कर दिया।

केंद्र सरकार इसे समय-समय पर रिवाइज करती है। इसका कैलकुलेशन बेसिक पे को आधार मानकर प्रतिशत में होता है। अभी कर्मचारियों और पेंशनरों को अलग-अलग डीए मिल रहा है। जानकारों के मुताबिक डीए पूरी तरह टैक्सेबल होता है। यानि जितनी रकम महंगाई भत्ते के नाम पर मिलती है, वह कर योग्य है।

डीए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (एआईसीपीआई) से लिंक होता है। इसके फॉर्मूले में एआईसीपीआई का औसत लिया जाता है।

डीए = (एआईसीपीआई का औसत (आधार वर्ष 2001=100) बीते 12 माह के लिए -115-76/115-76)X100




अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...