नौसेना प्रमुख ने गुजरात, दमन एवं दीव नौसेना क्षेत्र का दौरा किया
एजेंसी
अहमदाबाद। सेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने नये साल की पूर्व संध्या पर गुजरात के ओखा में भारतीय नौसेना के अग्रिम नौसैनिक अड्डे का दौरा किया।
नौसेना प्रमुख को गुजरात, दमन एवं दीव के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ने गुजरात, दमन एवं दीव नौसेना क्षेत्र से संबंधित सामुद्रिक ऑपरेशन एवं सुरक्षा आयामों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने तटीय निगरानी के संदर्भ में गुजरात, दमन एवं दीव नौसेना क्षेत्र द्वारा उठाए जा रही पहल की जानकारी भी हासिल की और ओखा नौसैनिक अड्डे तथा अन्य युनिट्स के कार्मिकों से चर्चा भी की।
नौसैनिक अड्डे द्वारा संचालित गुणवत्ता कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने आईएनएस द्वारका के स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर कार्मिकों को अच्छा काम करने के लिये प्रोत्साहित भी किया। नौसैना प्रमुख ने गुजरात, दमन एवं दीव नौसेना क्षेत्र के सभी कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रदान कीं।