बुधवार, 13 जनवरी 2021

हवा को जानलेवा बना रही पालीथीन

हवा को जानलेवा बना रही पालीथीन



प0नि0ब्यूरो

देरिादून। ठंड से बचने के लिये जलायी जा रही प्रतिबंधित पालीथीन और टायर जैसे हानिकारक रासायनिक पदार्थ हवा को जानलेवा बनी रही है। पालीथीन के इस्तेमाल पर कई बार रोक के बावजूद प्रतिबंधित पालीथीन का इस्तेमाल खुलेआम हो रहा है।

वहीं ठंड से बचने के लिये अलाव के तौर पर खुलेआम जलाये जा रहे टायर ट्यूब और पालीथीन हवा में विषैले तत्वों को घोल रहे है। इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है जो सांस के मरीजों के लिए जानलेवा होने के साथ साथ कोरोना संक्रमण को बढ़ाने में अहम रोल अदा कर निभा सकता है।

सार्वजनिक स्थानों पर पुराने टायर, ट्यूब, प्लास्टिक, पॉलीथिन और मोटर वाहन के खराब तेल का अलाव जलाने से टौक्सिक रसायन, पीएम 10 व 2.5 माइक्रोमीटर माप के छोटे कार्बन कण, बेंजीन, पारा, वैनेडियम तथा कैंसर फैलाने वाले डाईऔक्सिंस और फ्रयूरियस हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है।

चिकित्सकों की मानें तो पालीथीन के प्रयोग से मानव शरीर असाध्य रोग की चपेट आ जाता है। पालीथिन के प्रयोग से रक्तचाप, नपुसंकता, अस्थमा, कैंसर और चर्म रोग जैसी घातक बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। पालीथिन में कुछ घंटों तक रखी गई खाद्य सामग्री विषैली हो जाती है। इन रसायनों से डीएनए खराब होने मानसिक रोग की संभावनाएं बढ़ जाती है। 

पालीथीन पर प्रतिबंध के उल्लघंन के पीछे सरकारों की उदासीनता के साथ-साथ आम जनता भी दोषी है जो अपनी जान की परवाह किये बगैर दुकानदारांे से घरेलू जरूरत का सामान पालीथीन में दिये जाने पर जोर देती है। लोग अगर अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और घर से थैला लेकर बाजार जाये तो मोटा मुनाफा कमाने वाले पालीथीन निर्माताओं को हतोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

पालीथिन पर्यावरण के लिए इतनी हानिकारक है कि इसे नष्ट होने में लगभग सौ वर्ष लगते हैं। तब तक यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती रहती है। नाले या सीवर लाइन में पड़ी होने के कारण पानी के निकासी मार्ग पर बाधा बनती है। जिससे गंदा पानी वहीं रुका रहता है। गंदे पानी से हैजा, मलेरिया जैसी बीमारियां पफैलने का खतरा बना रहता है। 


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...