रविवार, 3 जनवरी 2021

सेना ने बनाया मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों के लिए नया प्रकोष्ठ

सेना ने बनाया मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों के लिए नया प्रकोष्ठ

कामकाज में अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है यह कदम



एजेंसी

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने मानवाधिकारों मुद्दों से निपटने के लिए एक मेजर जनरल की अगुवाई में नया प्रकोष्ठ बनाया है। 13 लाख जवानों वाले बल के कामकाज में अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। सेना के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

मेजर जनरल गौतम चौहान ने दिल्ली में सेना मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) के रूप में पदभार ग्रहण किया है। अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) उप सेना प्रमुख के अधीन कार्य करेंगे।

सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालन में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए मानवाधिकार प्रकोष्ठ बनाने का निर्णय लिया है। पूर्वाेत्तर क्षेत्र और जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में इस तरह के अभियान के दौरान सशस्त्र बलों पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगे हैं। सेना एक व्यापक सुधार प्रक्रिया को लागू करने की प्रक्रिया में है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...