निर्मल अविरल यात्रा के तहत जिलाधिकारी गोलिम गांव पहुंची
गोलिम गांव को आर्गेनिक फार्मिंग के तहत नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चुना गया
संवाददाता
गोपेश्वर। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत आयोजित एक निर्मल अविरल यात्रा के तहत चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया गोलिम गांव पहुंची। जहां पर उन्होंने महिलाओं, बच्चों से भेंट कर उनके दुःख दर्दों को जानने समझने का प्रयास किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का भव्य रूप से स्वागत किया।
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चमोली जिले के 11 गांवों में से एक कलस्टर गोलिम गांव में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया अपनी टीम के साथ पहुंची जहां पर ग्राम सभा गोलिम की जनता ने उनका एवं उनके साथ आये तमाम लोगों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने जिलाधिकारी के द्वारा जिले के अंतर्गत किए गए तमाम रचनात्मक कार्यों की जानकारी देते हुए उनकी जमकर सराहना की।
इस अवसर पर आर्गेनिक उत्पादों के बारे में जिज्ञासू व्यक्तियों को उन्होंने बताया कि यहां पर परम्परागत रूप से उत्पादित होने वाले तमाम खाद्य पदार्थों का दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता सहित देश के बड़े महानगरों में काफी अधिक डिमाण्ड हैं। इससे यहां के लोगों को आमदनी में काफी अधिक बढ़ोतरी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि कैमिकल फर्टिलाइजर का खेती में प्रयोग ना करने से गंगा के उद्गम स्थल उत्तराखंड से ही गंगा को स्वच्छ किया जा सकता हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अलकनन्दा नदी जिले की जीवनदायिनी नदियों में सुमार हैं। इसी के तहत गोलिम गांव को आर्गेनिक फार्मिंग के तहत नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चुना गया है। उन्होंने ग्रामीणों से रसायन खादों का प्रयोग ना कर जैविक खादों का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इससे पानी के स्रोतों के साथ ही,नदी-नालों तो प्रदूषण मुक्त होंगे ही साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी साथ ही लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। डीएम ने कहा कि आज देश में ही नही पूरे विश्व में जैविक खाद्य पदार्थों की मांग तेजी के साथ बढ़ रही हैं।लोग जैविक खेती से तैयार खाद्यान्नो को मूंह मांगी किमतों पर खरीदने को तैयार हैं। राज्य सरकार भी जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह के सहयोग किसानों को कर रही है। आवश्यक केवल किसानों को आगे आने की हैं। उन्होंने अधिक से अधिक जैविक खेती को बढ़ावा देने की किसानों से अपील की।इस अवसर पर गांव की ग्राम प्रधान जयन्ती देवी ने गांव की समस्याओं से डीएम को रूबरू कराया। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी, सहायक कृषि अधिकारी जितेन्द्र भाष्कर आदि ने भी किसानों को जानकारी दी ।