यूपीजेई एसोसिएशन की बैठक
रानीखेत मंडल स्तर पर कार्यकारिणी का गठन
संवाददाता
अल्मोड़ा। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की एक बैठक अल्मोड़ा में आयोजित की गयी। बैठक में रानीखेत मंडल स्तर पर यूपीजेईए कार्यकारणी का गठन किया गया। कार्यकारणी में अजय भारद्वाज को जिलाध्यक्ष एवं सुरेन्द्र भंडारी को जिला सचिव चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में सूरज तिवाड़ी को उपाध्यक्ष, राजेन्द्र बेलवाल को संगठन सचिव, महिपाल को वित्त सचिव, अजय जोशी को प्रचार सचिव एवं दिनेश को लेखा निरीक्षक निर्वाचित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ केंद्रीय उपाध्यक्ष बीएम भट्ट ने कहा कि हम सबको मिलकर संगठन की मजबूती के लिए प्रयास करने हैं। प्रान्तीय उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई एवं एकजुट रहने की अपील की। बैठक के संयोजक ललित डालाकोटी ने कहा कि भविष्य में अपनी जायज मांगों के समर्थन में सक्रिय रणनीति के तहत कार्यक्रम किये जायेंगे।
बैठक का संचालन करते हुए प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक पाठक ने कहा कि संगठन सर्वाेपरि है एवं हमें इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिये। बैठक में यूपीजेईए के वार्षिक कैलेण्डर का भी विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर ललित डालाकोटी, दिनेश कुमार, रमेश गिरी गोस्वामी, आरसी पन्त, बसन्त गहतोड़ी, राजेन्द्र बिष्ट, महिपाल सिंह, सुरेन्द्र भंडारी, सुशील कुमार, खुशाल सिंह नेगी, गौतम कुमारआदि मौजूद रहे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।