मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

अपनी मांगों को लेकर बी0एड0 टीईटी प्रशिक्षित आंदोलनरत

अपनी मांगों को लेकर बी0एड0 टीईटी प्रशिक्षित आंदोलनरत



विभाग की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना कार्य मामले को उच्च न्यायालय तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार: महासंघ
संवाददाता
देहरादून। बी0एड0  टी0ई0टी0 प्रशिक्षित महासंघ का अपनी द्विसूत्रीय मुख्य मांगों को लेकर 41 वें दिन भी   
धरना जारी है। धरना स्थल पर विभिन्न जनपदों से आये हुए कई प्रशिक्षित उपस्थित हुए । प्रशिक्षितों द्वारा सरकार से N.I.O.S. प्रशिक्षितों को वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में शामिल न करना तथा 1500 पद जो कि पदोन्नति एवं सेवानिवृत्ति से रिक्त हो रहे हैं, उक्त भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित किए जाएं, को लेकर प्रशिक्षित आंदोलन रत हैं। 
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनवीर रावत ने कहा कि यदि विभाग द्वारा लापरवाही की गई या कोई गड़बड़ी हुई तो प्रशिक्षित हर कदम उठाने को तैयार हैं। महिला प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति पुष्पवान ने कहा कि अधिकारियों को किसी की उम्र पार करने या 2011 या 2013 की टी0ई0टी0 खत्म होने की कोई परवाह नहीं है क्योंकि विभाग की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना कार्य मामले को उच्च न्यायालय तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार है। अध्यक्ष राजीव राणा ने कहा कि N.I.O.S प्रशिक्षित कहीं भी नियमावली का पालन नहीं करते फिर भी विभाग उनको भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर रहा था जो कि उच्च न्यायालय ने भी गलत ठहराया है फिर भी सचिव शिक्षा का पत्र निरस्त नहीं हो पाया, जिसके कारण प्रशिक्षितों में रोष है। 
धरना स्थल पर मनवीर रावत (पूर्व अध्यक्ष), राजीव राणा (अध्यक्ष), मनोज रावत (उपाध्यक्ष),  हरि प्रसाद, विवेक नैनवाल (प्रदेश प्रवक्ता), संजय राणा, अरुण कुक्कसाल, अतोल रावत, प्रीति पुष्पवान (उपाध्यक्ष), वंदना तोमर, उर्मिला, रेखा, सुनीता आदि लोग उपस्थित थे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...