गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

स्टड ने जेड डी 3 हेलमेट लॉन्च किया

 स्टड ने जेड डी 3 हेलमेट लॉन्च किया



एजेंसी

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी स्टड्स एसेसरीज लिमिटेड ने भारत में अपने नए हेलमेट जेड डी 3 डेकॉर को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे ग्लॉस और मैट के दो विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है। हेलमेट की कुछ बातें इसे बेहद खास बनाती हैं। जेड डी 3 डेकॉर एक फुल फेस हेलमेट है, जिसमें दुर्घटना होने पर तेज मार को झेलने के लिए आउटर शेल को पहले से ज्यादा मजबूत बनाया गया है।

कंपनी ने कहा है कि हेलमेट की आउटर शेल में थर्माेप्लास्टिक का इस्तेमाल किया है, जो तेज इम्पैक्ट को झेलने में सक्षम है। वहीं कुछ समय बाद हेलमेट का रंग उतरने की दिक्कत को दूर करने के लिए कंपनी ने इसे यूवी रेजिस्टेंट पेंट के साथ फिनिश किया है। इससे हेलमेट की चमक लंबे समय तक बरकरार रहेगी। कंपनी ने इस हेलमेट की कीमत 1195 रुपये रखी है।

कंपनी का दावा है कि इस हेलमेट की एक और खूबी इसे अलग बनाती है। ये हेलमेट हाइपोएलर्जेनिक है। अमूमन लोगों को हेलमेट पहनने के बाद एलर्जी हो जाती है। इसकी वजह हेलमेट के अंदर लगा फैब्रिक होता है। खासतौर से गर्मीयों में यह दिक्कत बढ़ जाती है। इसके चलते कई बार चेहरे पर रैशेज व इचिंग होना आम हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस हेलमेट में हाइपोएलर्जेनिक मैटेरियल का इस्तेमाल किया है। इससे किसी भी तरह के स्किन इंफेक्शन नहीं होने की बात कही गई है।

स्टड्स का जेड डी 3 डेकॉर हेलमेट 6 रंगों में उपलब्ध होंगे। इसमें व्हाइट एन 2, ब्लैक एन 4, मैट ब्लैक एन 1, मैट ब्लैक एन 2, मैट ब्लैक एन 4, और मैट ब्लैक एन 12 के विकल्प होंगे. इसके अलावा यह 3 साइज में मिलेंगे जिसमें मीडियम, लार्ज और एक्सट्रा लार्ज शामिल है।

अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...