सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

किसानों को नहीं मिलता उपज का सही मोल: उनियाल

देहरादून मंडी में आढ़तियों द्वारा किसान की उपज बेचने की एवज में अवैध आढ़त वसूली का आरोप



किसानों को नहीं मिलता उपज का सही मोल: उनियाल
संवाददाता
टिहरी गढ़वाल। सकलाना क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल व साथियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं  को दृष्टिगत रखते हुए शिवा वैली रिसोर्ट धौलागिरी में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र की प्रमुख मांगो के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया। 

बैठक के संयोजक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा सकलाना क्षेत्र में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत डिग्री कॉलेज के प्रशासनिक शासनादेश को सरकार द्वारा निरस्त किये जाने, आनन्द चौक हेतु प्रस्तावित पेयजल पम्पिंग योजना की अब तक वित्तीय स्वीकृति न होना, प्रस्तावित सौंग डैम से सम्भावित प्रभावितों की न्यायोचित मांगों का अभी तक निस्तारण न होने, दस वर्षों से अधिक समय से स्वीकृत उनियाल गाँव-सत्यों मोटर मार्ग जोकि वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन में लंबित है, पर अभी तक धन आवंटन न होना, मरोड़ा बनाली मोटर मार्ग व रायपुर-कद्दूखाल मोटर मार्ग की दुर्दशा को लेकर सरकार के उदासीन रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सकलाना क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करने के लिए एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ने का आह्वाहन किया गया।

बैठक में वक्ताओं द्वारा अवगत कराया गया कि देहरादून मंडी में आढ़तियों द्वारा किसान की उपज बेचने की एवज में अवैध आढ़त वसूली जाती है जिसके सम्बन्ध में पूर्व में मंडी समिति देहरादून को अवगत करवाया गया किन्तु आज तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया जिस कारण किसानों की मेहनत की उचित कीमत उनको नहीं मिल पा रही है।

बैठक में तय किया गया कि उपरोक्त मुद्दों की गम्भीरता को देखते हुए सरकार को ज्ञापन भेज मांग की जाये कि हमारी सभी मांगों का समयबद्ध समाधान किया जाय, अन्यथा क्षेत्र की जनता लामबद्ध होकर आंदोलन को मजबूर होगी।
 
बैठक में सकलाना प्रधान ग्रामसभा सेरा अनिल सिंह, प्रधान ग्राम कुंड वीरेन्द्र सिंह कोठारी, प्रधान धौलागिरी अरविंद सिंह रावत, प्रधान प्रतिनिधि तौलियाकाटल दिगम्बर सिंह, प्रतिनिधि सदस्य क्षेत्र पंचायत रगड़ गांव ओमप्रकाश सिंह, सदस्य क्षेत्र पंचायत उनियाल गांव अनिल उनियाल, पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत गम्भीर सिंह, विजेंद्र सिंह, सकलाना जनसरोकार समिति के अध्यक्ष अशोकराज उनियाल, सचिव विनोद उनियाल, सोबन सिंह, यशपाल सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, शीशराम उनियाल, विजेंद्र बिष्ट, सुमन प्रकाश भट्ट, रमेश रावत, सुरेश रावत, दीपचंद सिंह, दिनेश उनियाल, सुदीप उनियाल, अमित सकलानी, विकास उनियाल, सोबन सिंह कंडारी, पुष्पराज उनियाल, बचन दास, जगदीश दास, मोहन सिंह, भगवान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...