रविवार, 28 फ़रवरी 2021

आईटी पार्क में दून हाट का शुभारंभ

आईटी पार्क में दून हाट का शुभारंभ



उत्तराखंड हथकरघा हस्तशिल्प विकास परिषद आयोजित दून हाट में एक ही जगह पर मनपसन्द खरीददारी 
संवाददाता
देहरादून। आईटी पार्क में शुरू हुए दून हाट में प्रदेश के विभिन्न भागों से आए शिल्पी संस्थाओं एवं बुनकरों का सामान उचित दर पर खरीदने को मिल रहा हैं। हाट में शॉल, पंखी, रिंगाल के उत्पाद, मुंज घास के उत्पाद, ऊनी सामान कालीन जुट का सामान ताम्र उत्पाद घरेलू सामान के अलावा अन्य राज्यों से आए शिल्पियों बुनकरों एवं संस्थाओं के द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है जिसमें उनकी खास कारीगरी की हुई साड़ियां चादरें दरिया कालीन इत्यादि उचित दाम पर खरीद सकते हैं।


हाट में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट के बने विशेष उत्पाद आकर्षित कर रहें है। साथ ही हैदराबादी स्पेशल सूट साड़ी, बागेश्वर के थुलमा चुटका, कोटद्वार की मशहूर पेंटिंग, देहरादून की हिमाद्रि इम्पोरियम की मुंज घास एवं रिंगाल से बने उत्पाद ऐपण की पेंटिंग, बनारस की साड़ियां, नारी निकेतन और जेलों से बने कालीन सहित खाने पीने के सामानों की खरीददारी की जा सकती हैं। हाट मेंं कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क, सैनिटाइजर  एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है।

अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...