हजारों करोड के कर्ज तले दबी सरकार को ब्याज चुकाने में छूट रहे पसीने: मोर्चा
# प्रति वर्ष 4- 4.50 हजार करोड़ बहाया जा रहा ब्याज चुकाने में
# ब्याज की राशि चुकाने के लिए लिया जा रहा कर्ज पर कर्ज # कर्ज का बड़ा हिस्सा माननीयों की मौज मस्ती, पेंशन, सैर सपाटा एवं झूठे विज्ञापनों पर हो रहे खर्च
# प्रदेश की जनता विकास की आस में तोड़ रही दम
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए समस्त ऋण का महायोग वर्ष 2019-20 तक 49,847 करोड रुपए था, जोकि एक- डेढ़ माह यानि 31 मार्च 2021 तक बढ़कर 56,302 हजार करोड़ हो जाएगा। सरकार द्वारा उधार ली गई रकम का ब्याज 4- 4.50 हजार करोड़ चुकाना भी सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है तथा ब्याज चुकाने के लिए कर्ज पर कर्ज लिया जा रहा है।
नेगी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है जो ऋण लिया जा रहा है उसका बड़ा हिस्सा माननीयों की मौज-मस्ती, पेंशन, सैर सपाटा तथा झूठे विज्ञापनों इत्यादि पर खर्च किया जा रहा है। जनता विकास की आस तथा बच्चों के भविष्य/रोजगार की उम्मीद में दम तोड़ रही है। आलम यह है कि जो राजस्व सरकार को मिलना चाहिए था, वो राजस्व माफियाओं की सांठगांठ से इनकी जेबों में जा रहा है।
नेगी ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार अपने रोजगार तथा आमजन अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर चिंतित हैं, लेकिन सरकार सिर्फ और सिर्फ प्रदेश को दिवालिया बनाने पर तुली है। मोर्चा जनता से अपील करता है कि अपने हक के लिए लड़ें।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।