रविवार, 21 फ़रवरी 2021

करोड़ों के बिल तो पहुंचे लेकिन सामान नहीं

करोड़ों के बिल तो पहुंचे लेकिन सामान नहीं 



आयोग ने सचिव को दिए जांच के निर्देश: मोर्चा              #कर्मकार कल्याण बोर्ड में करोड़ो रुपए के सामान परिवहन का है मामला |                     
#साइकिल, सिलाई मशीन, टूल किट, सोलर लालटेन आदि खरीद का है मामला            
#सामान किस वाहन से आया, विभाग के पास नहीं है कोई दस्तावेज  
#मोर्चा ने खटखटाया था सूचना आयोग का दरवाजा 
संंवाददाता   
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी  प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा की गई करोड़ों रुपए की खरीद के बिल तो विभाग के पास पहुंच गए लेकिन सामान यथा साइकिल, टूल किट, सिलाई मशीन, सोलर लालटेन, वेल्डिंग मशीन आदि किस वाहन के द्वारा बोर्ड के पास पहुंचा, उक्त से संबंधित दस्तावेज विभाग के पास नहीं होने के मामले में मोर्चा द्वारा सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया गया था। 
अपील पर कार्रवाई करते हुए सूचना आयुक्त जेपी ममगई ने प्रकरण को बहुत ही गंभीर माना एवं यह पाया कि सामान परिवहन के मामले में गड़बड़ी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। बोर्ड के जालसाज अधिकारियों ने मिलकर गरीब मजदूरों से उनका हक छीनने का काम किया था। उक्त मामले में ममगई ने कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव को जांच के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि विभाग के पास न तो फार्म-31/ ई-वे बिल की प्रतियां मौजूद हैं और न ही ट्रक इत्यादि के नाम व नंबर, जिससे प्रतीत होता है कि विभाग द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया।                    
मोर्चा गरीब श्रमिकों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा एवं भ्रष्ट अधिकारियों को बर्बाद करके ही दम लेगा।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...