यूट्यूब चैनल बनाने के लिए जीमेल आईडी होना जरूरी
बनाये अपना यूट्यूब चैनल
प0नि0डेस्क
देहरादून। आजकल यूट्यूब पर यूट्यूब चैनल बनाने का प्रचलन काफी बढ़ गया है। इसके द्वारा आप विडियो बनाकर उसे शेयर करके खुद को व्यक्त कर सकते है। इसे बनाना भी बेहद आसान है। यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास अपनी एक ईमेल आईडी होना आवश्यक है और यह ईमेल आईडी आपको जीमेल पर बनानी होगी। अगर आपके पास पहले से एक ईमेल आईडी है तो आप यूट्यूब पर बहुत आसानी से इस चैनल बना सकते हैं।
यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी से लागिन करने की जरूरत होती है। इसके बाद आप यूट्यूब को ओपन कीजिए। यूट्यूब ओपन करने पर आपको राइट साइड कार्नर में अपनी फोटो दिखाई देगी। इस फोटो के आइकन पर क्लिक कीजिए।
यहां पर आपको सेटिंग का आयकन दिखाई देगा जिसपर अपको क्लिक करना होगा। अब आप अपने यूट्यूब अकाउंट पेज पर पहुंच जायेंगे। यहां आपको सी माई चैनल आर क्रिएट ए न्यू चैनल पर जाना है। अगर आपने पहले से कोई यूट्यूब चैनल बना रखा है तो आपको यहां वह दिखाई दे जायेगा। इसके अलावा आपको यहां क्रिएट ए न्यू चैनल का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दीजिये।
आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम देना है। चैनल का नाम बडा ही सोच समझ कर रखें। ऐसा नाम रखें जो आपके वीडियो के टापिक से मैच करता हो और लोगों को याद भी रहे। चैनल का नाम टाइप करने के बाद आपको क्रिएट बटन पर क्लिक करना है।
आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो गया। लेकिन यहां पर काम खत्म नहीं होता है। इसके बाद चैनल में काफी सारा काम रह जाता है। जैसे आपको यहां पर चैनल आर्ट लगानी होती है जिससे कोई भी यदि आपके चैनल पर पहली बार आता है तो चैनल आर्ट से उसको पता चलता है कि आपके चैनल पर किस तरीके के वीडियो अपलोड किए जाते हैं।
आपका चैनल लोगों आपके वीडियो अपलोड करते समय सब्सक्राइबर को दिखाई देता रहेगा। इसके अलावा वीडियोज को अपलोड करने की कुछ पालिसी भी होती है। उनको फालो करके आप अपने चैनल पर अपने बनाये या अन्य प्रकार के विडियो को शेयर कर सकते है।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।